वीरेंदर सहवाग द्वारा टेस्ट में लगाए गए दोहरे शतकों पर एक नज़र

वीरेंदर सहवाग द्वारा टेस्ट में लगाए गए दोहरे शतकों पर एक नज़र
वीरेंदर सहवाग द्वारा टेस्ट में लगाए गए दोहरे शतकों पर एक नज़र

309 vs पाकिस्तान, मुल्तान (2004)

309 vs पाकिस्तान
309 vs पाकिस्तान

2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में वीरेंदर सहवाग ने इतिहास रचा था। भारत के उस ऐतिहासिक दौरे के पहले टेस्ट को सहवाग ने यादगार बना दिया। सहवाग ने उस मैच की एकमात्र पारी में 375 गेंदों में 39 चौके और 6 छक्कों की मदद से 309 रन बनाये और भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।

सहवाग की बेहतरीन पारी और सचिन तेंदुलकर के नाबाद 194 रनों की मदद से भारत ने 675/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 407 और 216 (फॉलोऑन) का स्कोर ही बना सकी। भारतीय टीम ने एक पारी और 52 रनों से मुकाबला जीता था।

319 vs दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई (2008)

319 vs दक्षिण अफ्रीका
319 vs दक्षिण अफ्रीका

2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में वीरेंदर सहवाग ने एक और ऐतिहासिक पारी खेली। सहवाग ने सिर्फ 304 गेंदों में 42 चौके और 5 छक्कों की मदद से 319 रन बनाए और 2 तिहरे शतक जड़ने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ डॉन ब्रैडमैन और ब्रायन लारा के नाम था।

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 540 (हाशिम अमला 159) के जवाब में भारत ने सहवाग के तिहरे शतक और राहुल द्रविड़ (111) के शतक की मदद से 627 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में नील मैकेंज़ी (155) के शतक की मदद से 331/5 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ हुआ था। सहवाग को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

Quick Links