Are Virender Sehwag and his wife heading for divorce: पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत को लेकर काफी चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों अपनी 20 साल से अधिक की शादी के बाद अलग हो सकते हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। परिवार के करीबी सूत्रों का यह भी कहना है कि दोनों करीब एक साल से साथ में नहीं रह रहे हैं। इसके बाद अब तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है। दोनों की शादी 2004 में हुई थी और उनके दो बेटे हैं।
सहवाग और उनकी पत्नी के अलग होने की रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद अब लोगों ने गौर किया है कि लंबे समय से सहवाग अपनी पत्नी का जिक्र कहीं भी नहीं कर रहे हैं। इस साल दीपावली में भी सहवाग ने अपने सोशल मीडिया पर जो फोटो पोस्ट की थी उसमें उनकी मां और उनके बेटे ही दिखाई दिए। सहवाग की पोस्ट में ना तो उनकी पत्नी दिखाई ही दीं और ना किसी तरह से उन्हें कोई मेंशन ही किया गया था।
हाल ही में सहवाग केरल में एक मंदिर के दर्शन करने के लिए गए थे और यहां से भी उन्होंने जो फोटो शेयर की थी उसमें भी उनकी पत्नी कहीं दिखाई नहीं पड़ी। सहवाग के इंस्टाग्राम अकाउंट को ध्यान से देखने पर यह पता चलता है कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ आखिरी फोटो अप्रैल 2023 में शेयर की थी।
काफी साधारण रहना पसंद करती हैं आरती
2000 में ही दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी और फिर 2004 में पूर्व भारतीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निवास पर दोनों का विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ था। उनकी शादी काफी धूमधाम से हुई थी। सहवाग की पत्नी ने कंप्यूटर में डिप्लोमा कोर्स किया है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी अपने करियर के बारे में अधिक परवाह नहीं किया।
सहवाग के क्रिकेट में अधिकतर व्यस्त रहने के कारण आरती ने परिवार संभालने का फैसला किया था। इतने बड़े स्टार की पत्नी होने के बावजूद आरती ने हमेशा साधारण रहना ही पसंद किया और वह सोशल मीडिया पर भी बहुत अधिक एक्टिव नहीं रहती हैं।