वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2023) को शुरू होने में अब सिर्फ एक महीने का समय बचा है। इस मेगा इवेंट का आयोजन भारत (Indian Cricket Team) में होगा जिससे फैंस के साथ-साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसमें विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) का नाम भी शामिल है। साल 2011 में सहवाग भारत की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे। आगामी टूर्नामेंट से पहले उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से टीम की जर्सी में एक महत्वपूर्ण बदलाव करने की खास अपील की है।
दरअसल, इन दिनों हमारे देश के नाम को इंडिया से भारत में बदलने को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कई लोगों का मानना है कि देश का पुराना नाम भारत है और इसे ही हर जगह लिखा और बोला जाना चाहिए। इंडिया नाम अंग्रेजों द्वारा दिया गया था जिसे अब इस्तेमाल में नहीं लाना चाहिए। सहवाग भी भारत नाम के उपयोग से सहमत हैं। इसे लेकर उन्होंने पहले ही एक ट्वीट किया था जो अब चर्चा में है।
बता दें कि 2 सितम्बर को भारत-पाकिस्तान मुकाबला बारिश में धूल गया था जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि बारिश के टाइम तो चाय पकौड़े रखते हैं, एशिया कप भी रख दिया। गौर करने वाली बात इसमें ये है कि सहवाग ने हैशटैग में BHA vs PAK लिखा था। इसे लेकर जब एक यूजर ने उन्हें टैग करते हुए लिखा, 'इंडिया से भारत: सहवाग को यह बात किसी और से पहले पता थी।' पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने इसपर रिप्लाई करते हुए कहा, 'जी, हाँ।'
वहीं, इसके बाद सहवाग ने एक ट्वीट किया जिसके जरिए उन्होंने बीसीसीआई से वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जर्सी में एक स्पेशल बदलाव करने की बात भी कही। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा,
मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हममें गर्व पैदा करे। हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया एक नाम है और हमारे मूल नाम 'भारत' को आधिकारिक तौर पर वापस पाने में बहुत समय लग गया है। मैं आग्रह करता हूं बीसीसीआई और सचिव जय शाह से यह सुनिश्चित करने के लिए कि इस वर्ल्ड कप में हमारे खिलाड़ियों के सीने पर भारत लिखा हो।