Virender Sehwag brother arrested: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन्हें सात करोड़ रूपये के चेक बाउंस केस के मामले में गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ये खबर सहवाग के चाहने और उनके जानने वालों के लिए चौंकाने वाली चीज है। अधिकतर लोगों को तो शायद पहली बार पता चला होगा कि सहवाग का कोई भाई भी है। हालांकि, सहवाग ने शायद ही कभी सोचा होगा कि उनके भाई को दुनिया तब जानेगी जब वह ऐसे किसी फ्रॉड में शामिल होंगे।
यह मामला जालटा फूड एंड बेवेरेजेस कंपनी से जुड़ा हुआ है जिसके डॉयरेक्टर विनोद सहवाग, विष्णु मित्तल और सुधीर मल्होत्रा हैं। इन तीनों को ही इस मामले में आरोपी बनाया गया है। हिमाचल प्रदेश की श्री नैना प्लास्टिक फैक्ट्री के मालिक कृष्णा मोहन ने पुलिस से शिकायत की थी कि विनोद की कंपनी ने उनकी फैक्ट्री से कुछ सामान खरीदा था और इसकी पेमेंट के लिए उन्हें सात करोड़ रूपये का चेक दिया था। हालांकि, जब उन्होंने चेक को कैश कराने के लिए उसे जमा कराया तो अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने की वजह से वह बाउंस हो गया।
जब पेमेंट नहीं हुई तो मोहन ने केस दर्ज कराया और अदालत ने 2022 में ही तीनों को भगोड़ा घोषित कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद सितंबर 2023 में जाकर उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज हो पाया। ये केस भी तब हुआ जब इनमें से कोई भी पेशी के लिए हाजिर नहीं हुआ। विनोद सहवाग ने बेल की एप्लीकेशन डाली है जिसकी सुनवाई 10 मार्च को होनी है। उनके खिलाफ कम के कम 174 चेक बाउंस के मामले दर्ज हैं जिनमें से 138 मामलों में उन्होंने बेल की एप्लीकेशन डाल रखी है।
सहवाग का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा जिसमें उन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में खुद को दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में से एक साबित किया। सहवाग आज भी भारत के टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। वह एक बार श्रीलंका के खिलाफ 293 के स्कोर पर आउट होने के कारण तिहरा शतक लगाने का मौका भी गंवा चुके हैं।