भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बीसीसीआई की तरफ से चीफ सेलेक्टर का पद ऑफर किए जाने की खबरों को नकार दिया है। खबरों के मुताबिक वीरेंदर सहवाग ने इससे इंकार कर दिया है कि भारतीय बोर्ड ने टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर बनने के लिए उनसे संपर्क साधा था।
दरअसल इससे पहले खबरें आई थीं कि वीरेंदर सहवाग भारतीय टीम के अगले चीफ सेलेक्टर हो सकते हैं। चेतन शर्मा ने एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से ही शिव सुंदर दास चीफ सेलेक्टर के पद पर अंतरिम तौर पर काम कर रहे हैं। अब वर्ल्ड कप में ज्यादा समय नहीं बचा है और इसी वजह से बीसीसीआई जल्द से जल्द फुल टाइम चीफ सेलेक्टर की नियुक्ति करना चाहती है। चुंकि चेतन शर्मा नॉर्थ जोन के थे इसलिए उनकी जगह नॉर्थ जोन से ही किसी को इस पद के लिए चुनने का संविधान है और वीरेंदर सहवाग ही एक बड़े विकल्प के तौर पर दिख रहे हैं।
सहवाग ने चीफ सेलेक्टर का ऑफर मिलने से किया इंकार
हालांकि अब जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक सहवाग को इस तरह का कोई ऑफर नहीं मिला है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक उन्होंने सहवाग से इस बारे में जब संपर्क साधा तो उन्होंने इंकार कर दिया और कहा कि उन्हें किसी तरह का कोई ऑफर नहीं मिला है।
आपको बता दें कि इससे पहले ही संभावना जताई जा रही थी कि सहवाग शायद चीफ सेलेक्टर पद के लिए इंकार कर दें। सीसीआई के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया था,
सीओए के समय में वीरेंदर सहवाग से हेड कोच पद के लिए अप्लाई करने को कहा गया था। जब उन्होंने नहीं किया तो फिर अनिल कुंबले कोच बने थे। ऐसा लगता नहीं है कि वो चीफ सेलेक्टर पद के लिए अप्लाई करेंगे। इसके अलावा उन जैसे बड़े खिलाड़ी के लिहाज से पैकेज भी उतना नहीं है।