वीरेंदर सहवाग फिल्म के सेट पर नज़र आये, फैंस ने लगाया एक और बायोपिक बनने का अनुमान 

Neeraj
फिल्म सेट से सहवाग का वीडियो हुआ वायरल
फिल्म सेट से सहवाग का वीडियो हुआ वायरल

क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच हमेशा से गहरा नाता रहा है। क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड स्टार्स स्टेडियम में अपनी मौजूदगी से फैंस के लिए मैच का मजा भी दोगुना कर देते हैं। आजकल बॉलीवुड में खिलाड़ियों के ऊपर बायोपिक बनाकर कमाई करने का ट्रेंड चल रहा है। महेंद्र सिंह धोनी और बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम के ऊपर बनी फिल्मों ने कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े।

हाल में अभी भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की पूर्व कप्तान मिताली राज पर बनी बायोपिक 'शाबाश मिठू' रिलीज़ हुई। हालाँकि, यह फिल्म कमाई के मामले में फ्लॉप साबित रही। इन दिनों फैंस के बीच चर्चा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) के ऊपर जल्द बायोपिक रिलीज़ हो सकती है।

दरअसल, सहवाग इन दिनों मुंबई में हैं और वह अक्सर फिल्म के सेट पर नजर आ रहे हैं। फिल्म सेट से इस पूर्व सलामी बल्लेबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सहवाग मेकअप करवाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सहवाग काफी कूल अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। सहवाग का यह वीडियो 'ज़ी के सेट' का है, जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

बॉलीवुड अभिनेता राजेश तैलंग से मिले सहवाग

गौरतबल है कि हाल के समय में यह दिग्गज बल्लेबाज बॉलीवुड अभिनेता राजेश तैलंग से भी मिला था, जिसकी तस्वीर अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थी।

बता दें कि सहवाग की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। अगर सहवाग की बायोपिक रिलीज़ होती है तो फैंस को उनके बारे में और भी बहुत सी नई चीज़ों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। जिनके बारे में शायद अभी दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज के अलावा कोई और नहीं जानता।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now