भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) अपने एक ट्वीट के कारण विवादों से घिर गए थे, जिस पर उन्होंने अपनी सफाई पेश की है। सहवाग ने एक पोस्ट करके भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की तारीफ की थी। मगर फैंस ने पूर्व क्रिकेटर की क्लास लगा दी कि जुरेल की तारीफ की आड़ में सहवाग ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) पर तंज कसा है।
पता हो कि ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को एक ही टेस्ट मैच में डेब्यू दिया गया था। ध्रुव जुरेल ने रांची में जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 90 रन की साहसिक पारी खेली, जिससे टीम इंडिया मैच में वापसी करने में सफल रही।
जुरेल शतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन उनके 90 रन को फैंस ने सोशल मीडिया पर किसी शतक से कम नहीं करार दिया। जुरेल की पूरे सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही थी। तभी सहवाग ने भी जुरेल की तारीफ में पोस्ट किया।
वीरू ने ध्रुव जुरेल का फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'कोई मीडिया प्रचार नहीं, कोई ड्रामा नहीं, बस कुछ शानदार शैली और बहुत मुश्किल परिस्थिति में शांत रहते हुए बेहतरीन स्वभाव दिखाना। बहुत शानदार ध्रुव जुरेल। शुभकामनाएं।'
यहां सहवाग को फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा, जिनका मानना है कि सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में बहुत मेहनत की है, जिसका फल उन्हें देरी से मिला। यही वजह है कि वो मीडिया प्रचार का केंद्र बने। वहीं, जुरेल के पास फर्स्ट क्लास क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है और इसी वजह से फैंस को लगा कि उन्हें बढ़ावा नहीं मिला।
अब सहवाग ने कई भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए अपने विवादित ट्वीट पर सफाई पेश की है। सहवाग ने कहा कि प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी की तारीफ होती है। पूर्व ओपनर का मानना है कि जो प्रदर्शन करे, उसका प्रचार होना चाहिए।
उन्होंने अपने पुराने ट्वीट पर क्वोट करते हुए लिखा, 'किसी को नीचा नहीं दिखाना था, लेकिन प्रदर्शन के आधार पर बढ़ावा होना चाहिए और बराबरी से। कुछ लड़कों ने शानदार गेंदबाजी की, कुछ ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन जिस बढ़ावे के हकदार थे, वो नहीं मिली। आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी की, यशस्वी ने सीरीज में दमदार खेल दिखाया और सरफराज ने राजकोट में अच्छा खेल दिखाया। ध्रुव जुरेल ने पूरे मौके का लाभ उठाया। हाइप सबको करो।'