भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल के दौरान वीरेंदर सहवाग के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि प्रदर्शन में सुधार करने और ताबड़तोड़ खेलने के लिए पूरी आजादी देते हैं। उन्होंने कहा कि यह बातें सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि बाकी लोगों के लिए भी थी। इसके अलावा राहुल ने कप्तान अश्विन की भी तारीफ की। एक साक्षात्कार के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के इस बल्लेबाज ने कहा कि सहवाग हमेशा यही कहते थे कि बाहर निकलकर खुद पर भरोसा रखो और ख़ुशी के साथ खेल का आनंद लो। आगे उन्होंने कहा कि हमारे मेंटर वीरेंदर सहवाग ऐसी सलाह सिर्फ बल्लेबाजों को ही नहीं बल्कि गेंदबाजों को भी देते थे। कप्तान रविचंद्रन अश्विन के बारे में उन्होंने कहा कि वे युवाओं से हमेशा बात करते हैं और बिना किसी डर के खेलने को बोलते हैं। इसके अलावा उन्होंने क्रिस गेल के साथ पारी की शुरुआत करना भी बेहतरीन बताया। गौरतलब है कि केएल राहुल ने इस सीजन जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 14 गेंदों पर आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी लगाई थी। सुनील नारेन भी उनके साथ इस सूची में संयुक्त रूप से बने हुए हैं। राहुल ने लगभग हर मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को बढ़िया शुरुआत दी थी। उन्होंने 14 मैचों में 659 रन बनाए। बाकी सदस्यों के लचर प्रदर्शन के कारण उनकी टीम अंतिम 4 में जगह नहीं बना पाई। इससे पहले कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि कि माही भाई जिस तरह टीम को मैच में जीत दिलाते हैं वह काफी बेहतरीन होता है। उन्हेंबल्लेबाजी करते हुए टीवी पर देखना काफी अच्छा होता है। आगे राहुल कहते हैं कि माही भाई ने आईपीएल का खिताब जीता है, कप्तान के रूप में उनकी वापसी भी शानदार रही है। आईपीएल में जबरदस्त खेल दिखाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा कि धोनी के लगाए हुए सभी छक्कों का मैंने लुत्फ़ उठाया है और वे अपने खेल से विरोधियों को हार्ट अटैक देते हैं।