इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने जिस तरह से शार्लेट डीन को आउट किया, उससे इंग्लैंड के क्रिकेटर खुश नहीं हैं। कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर्स ने दीप्ति शर्मा के इस रवैये की आलोचना की है। एक तरफ इंग्लैंड के दिग्गज जहां इसे गलत बता रहे हैं तो वहीं भारत के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर्स अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virendra Sehwag) ने इंग्लिश क्रिकेटर्स को करारा जवाब दिया है।
दरअसल इंग्लैंड की टीम एक समय टार्गेट का पीछा करते हुए 153 रन बना चुकी थी। ऐसा लगा कि आखिरी जोड़ी इंग्लैंड को मैच जिता देगी। हालांकि इसी बीच दीप्ति शर्मा ने अपने दिमाग का प्रयोग करते हुए नॉन स्ट्राइकर छोर पर शार्लेट डीन को रन आउट कर दिया। दीप्ति शर्मा के गेंद फेंकने से पहले ही शार्लेट अपने क्रीज से काफी बाहर निकल गईं और दीप्ति शर्मा ने तुरंत उन्हें आउट कर दिया। ये आउट उसी तरह था जैसे अश्विन ने जोस बटलर को किया था।
सहवाग ने इंग्लैंड के क्रिकेटर्स को याद दिलाए नियम
इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और सैम बिलिंग्स समेत कई क्रिकेटरों ने दीप्ति शर्मा के ऊपर सवाल उठाए। इनको सहवाग ने करारा जवाब दिया है। सहवाग ने इंग्लैंड के क्रिकेटर्स को याद दिलाया कि किस तरह ये नियमों के तहत सही है। सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा,
'जिसने इस गेम को ईजाद किया वह ही गेम के नियम भूल गए हैं।'
सहवाग ने अपने ट्वीट के साथ नियम 41.16.1 का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिसमें लिखा गया है कि, 'यदि नॉन स्ट्राइक बैटर किसी भी समय गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ता है और वह गेंदबाज नॉन स्ट्राइक पर उसे रन आउट करता है, तो उसे आउट दिया जाएगा।'
आपको बता दें कि अब इस नियम को एमसीसी से मान्यता मिल गई है और इसे रन आउट के अंतर्गत काउंट किया जाता है।