IPL 2023 : CSK के खिलाफ बल्लेबाजी से मैच बदलने वाले राशिद खान की वीरेंदर सहवाग ने की जमकर तारीफ, बताई बड़ी खासियत 

राशिद खान ने बड़े शॉट खेले और मुकाबला अपनी टीम के पक्ष में कर दिया
राशिद खान ने बड़े शॉट खेले और मुकाबला अपनी टीम के पक्ष में कर दिया

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने गुजरात टाइटंस (GT) के राशिद खान (Rashid Khan) की जमकर तारीफ की, जिन्होंने अपनी टीम को आईपीएल (IPL) 2023 के पहले मुकाबले में बल्ले से योगदान देकर जिताने में अहम रोल अदा किया। सहवाग ने कहा कि राशिद बल्लेबाजी करते समय खुद पर बिलकुल भी दबाव नहीं डालते हैं।

Ad

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178/7 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात ने चार गेंद शेष रहते 182/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

आखिरी दो ओवरों में गुजरात के लिए मामला मुश्किल लग रहा था लेकिन राशिद ने आते ही छक्का और चौका लगाकर आखिरी ओवर के लिए रनों का अंतर कम कर दिया और बाद में राहुल तेवतिया ने मैच खत्म किया। राशिद ने तीन गेंदों में नाबाद 10 रन बनाये। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी में भी दो विकेट लिए थे। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

अगर राशिद आउट हो जाते तो गुजरात मैच हार जाती - वीरेंदर सहवाग

क्रिकबज पर चर्चा के दौरान पूर्व ओपनर ने कहा कि राशिद की खासियत है कि वह बल्लेबाजी करते समय दबाव नहीं लेते। उन्होंने कहा कि अगर राशिद आखिरी ओवर में अपना विकेट गंवा देते तो गुजरात टाइटंस मैच हार सकती थी। सहवाग ने कहा,

राशिद खान की खासियत यह है कि वह बल्लेबाजी करते समय खुद पर कोई दबाव नहीं लेते हैं। उनकी मानसिकता हमेशा उन महत्वपूर्ण बाउंड्री को लगाने और अपनी टीम को जीतने में मदद करने की होती है। अगर वह आउट हो जाते तो गुजरात मैच हार सकता था क्योंकि अंतिम ओवर में 15-16 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव हमेशा बल्लेबाजी पक्ष पर होता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications