बॉलीवुड एक्टर राजेश तैलंग के साथ नजर आये वीरेंदर सहवाग, सामने आई तस्वीर 

Neeraj
वीरेंदर सहवाग का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शानदार रहा है
वीरेंदर सहवाग का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शानदार रहा है

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) अपने करियर के दिनों में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। भले ही सहवाग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए कई साल बीत गए हों लेकिन आज भी इस बल्लेबाज के चाहने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं है। हाल में बॉलीवुड अभिनेता राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) को सहवाग से मिलने का मौका मिला जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। तस्वीर को शेयर करते हुए राजेश ने सहवाग की तूफानी बल्लेबाजी के बारे में जिक्र किया है।

दरअसल, राजेश तैलंग बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं जो फिल्मों और वेबसीरीज में निभाए गए अपने किरदारों के लिए काफी पसंद किये जाते हैं। हाल में उनकी एक 'दहन' नाम की वेबसीरीज रिलीज़ हुई है जिसमें उनके काम की काफी सराहना भी हुई है। सहवाग भी बॉलीवुड फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं और यह बात उनके फैंस अच्छे से जानते हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए सहवाग फिल्मों के डायलॉग कैप्शन के रूप में लिखते हैं। राजेश ने सहवाग से हुई मुलाकात की तस्वीर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।

तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

आपसे मिलकर हमेशा बहुत अच्छा लगता है वीरेंदर सहवाग पाजी, मेरे काम को देखने और सराहने के लिए धन्यवाद। आपने जो फील्ड में तबाहियाँ मचाई हैं, मुरीद हैं आपके।

वीरेंदर सहवाग का अंतरराष्ट्रीय करियर

सुनील गावस्कर के बाद वीरेंदर सहवाग को भारतीय टीम का सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज कहा जाता था। सहवाग के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात तो उन्होंने क्रमश: 104 वनडे, 251 वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेले हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वनडे में 8,586, टेस्ट में 8,273 और टी20 में 394 रन बनाये हैं। इस दौरान सहवाग ने गेंदबाजी करते हुए तीनों प्रारूपों में कुल 136 विकेट भी हासिल किये हैं।

Quick Links