वीरेंदर सहवाग द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर

वीरेंदर सहवाग ने 2013 में भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था
वीरेंदर सहवाग ने 2013 में भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने 20 अक्टूबर 2015 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वीरेंदर सहवाग भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे और उन्होंने अपने दम पर भारत को कई यादगार जीत भी दिलाई हैं। अपने करियर में वीरेंदर सहवाग ने 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले। इस बीच वीरेंदर सहवाग के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 16,000 से ज्यादा रन बनाए और साथ ही में 38 शतक भी जड़े।

वीरेंदर सहवाग 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और दोनों टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। इसके अलावा वीरू के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक भी हैं। वो टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय भी थे।

भारत के लिए आखिरी बार वीरेंदर सहवाग 2013 में खेले थे। इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी वनडे 2013 और आखिरी टी20 2012 में खेला था।

इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे वीरेंदर सहवाग द्वारा तीनों फॉर्मेट में उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन पर:

1- आखिरी टेस्ट (2-6 मार्च 2013) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 6 रन

वीरेंदर सहवाग 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेले थे
वीरेंदर सहवाग 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेले थे

वीरेंदर सहवाग भारत के लिए 104 टेस्ट मुकाबलों में 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए, जिसमें 23 शतक शामिल हैं। टेस्ट में सहवाग का सर्वाधिक स्कोर 319 रन है, जोकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 2008 में बनाया था। गेंद के साथ वीरेंदर सहवाग ने 40 विकेट लिए, जिसमें एक बार उन्होंने पारी में 5 विकेट भी लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 104 रन देकर 5 विकेट लेना रहा।

भारत के लिए वीरेंदर सहवाग ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम की पारी सिर्फ एक बार आई थी और वीरेंदर सहवाग इसमें नाकाम रहे थे और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। वीरेंदर सहवाग ने इस मैच में 2 कैच भी लिए थे। हालांकि इसके बाद वीरेंदर सहवाग को भारत के लिए दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला। भारत ने इस मैच को एक पारी से जीता था।

2- आखिरी वनडे (3 जनवरी 2013) बनाम पाकिस्तान, 31 रन

जनवरी 2013 में भारत के लिए आखिरी वनडे खेले थे सहवाग
जनवरी 2013 में भारत के लिए आखिरी वनडे खेले थे सहवाग

अपने वनडे करियर में वीरेंदर सहवाग ने 251 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 35.06 की औसत से 8273 रन बनाए, जिसमें 15 शतक लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 219 है। गेंद के साथ वीरू ने 40.14 की औसत से 96 विकेट लिए।

वीरेंदर सहवाग ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे जनवरी 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ था। कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में वीरेंदर सहवाग ने 43 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 31 रन बनाए और भारत की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। इसके बाद वीरू को दोबारा वनडे खेलने का मौका नहीं मिला।

3- आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय (2 अक्टूबर 2012) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 17 रन

भारत के लिए अक्टूबर 2012 में आखिरी बार टी20 खेले थे वीरेंदर सहवाग
भारत के लिए अक्टूबर 2012 में आखिरी बार टी20 खेले थे वीरेंदर सहवाग

वीरेंदर सहवाग ने भारत के लिए 19 टी20 मुकाबलों में 145.39 के स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाए। उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 68 रन रहा। इसके अलावा गेंद के साथ उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

भारत के लिए वीरेंदर सहवाग ने आखिरी मुकाबला अक्टूबर 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था। यह मैच कोलंबो में खेला गया था और टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 स्टेज में भारत का लास्ट मैच भी था। वीरेंदर सहवाग ने इस मैच में 14 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए। यह उनके टी20 करियर की आखिरी पारी भी साबित हुई और भारत के लिए दोबारा इस फॉर्मेट में नहीं खेल पाए।

Quick Links