भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने ड्रीम वनडे इलेवन में तीन भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया है। इसके अलावा एक खिलाड़ी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का और एक प्लेयर न्यूजीलैंड से सेलेक्ट किया है।
वीरेंदर सहवाग ने अपने ड्रीम वनडे इलेवन के पहले पांच प्लेयर्स में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का चयन किया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले एक दशक से काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है और काफी रन बनाए हैं। विराट कोहली शतकों के मामले में काफी आगे हैं तो रोहित शर्मा वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ चुके हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह की अगर बात करें तो उन्होंने भी अपनी गेंदबाजी से काफी सफलता हासिल की है।
वीरेंदर सहवाग ने डेविड वॉर्नर और ग्लेन फिलिप्स का भी किया चयन
वीरेंदर सहवाग ने इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बैटर ग्लेन फिलिप्स का भी चयन किया है। ग्लेन फिलिप्स मिडिल ऑर्डर में अपनी बेहतरीन पारियों के लिए जाने जाते हैं। वॉर्नर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से काफी रन बना चुके हैं। उन्होंने 18 मैचों में 62 की औसत से 992 रन बनाए हैं और इस दौरान चार शतक लगा चुके हैं।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल वीरेंदर सहवाग ने तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के अपने करियर में सहवाग ने 251 मैचों में 15 शतक एवं 38 अर्धशतक की मदद से 8273 रन बनाये। वनडे में एक समय उनके नाम सर्वाधिक स्कोर (219) का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज़ था, जिसे बाद में रोहित शर्मा ने तोड़ा। सहवाग 6 बार वनडे में नर्वस नाइनटीज का भी शिकार हुए हैं, जिसमें एक बार वह 99 पर नाबाद भी रहे।