Virender Sehwag Picks Top 5 ODI batters : क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट को आज भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। टी20 क्रिकेट के आने के बाद ऐसा लगा था कि वनडे पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। आज भी वनडे को फैंस काफी पसंद करते हैं और क्रिकेटर्स का भी यही कहना है कि 50 ओवरों के क्रिकेट की बात कुछ अलग होती है। वनडे इतिहास में अभी तक कई सारे दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं। अगर आप टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट निकालेंगे तो फिर उसमें कई सारे बड़े नाम नजर आएंगे। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने वनडे इतिहास के उन टॉप-5 बल्लेबाजों का चयन किया है, जिनके साथ वो खेले हैं।
वीरेंदर सहवाग ने पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का चयन किया है जो अपनी धुआंधार पारियों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने बताया कि किस तरह एक बार गेल ने भारत के खिलाफ सीरीज में तीन शतक जड़ दिए थे। इसके बाद सहवाग ने चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डीविलियर्स का चयन किया है। डीविलियर्स के नाम वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने मात्र 31 गेंद पर शतक लगा दिया था।
वीरेंदर सहवाग ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को भी किया सेलेक्ट
इसके बाद वीरेंदर सहवाग ने तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का चयन किया है। सहवाग ने इंजमाम को एशिया के सबसे बेहतरीन वनडे बल्लेबाजों में से एक बताया है। उनके मुताबिक इंजमाम जिस तरह से मैच को आखिर तक लेकर जिताते थे वो कोई नहीं कर सकता है। इसके बाद उन्होंने दूसरे नंबर पर महान सचिन तेंदुलकर को रखा है। उन्होंने तेंदुलकर को अपना रोल मॉडल बताया है और कहा कि उनकी वजह से आज वो इस मुकाम पर हैं।
वीरेंदर सहवाग ने अपनी इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली को रखा है। सहवाग के मुताबिक विराट कोहली ने जिस निरंतरता के साथ परफॉर्म किया है, उसके सहवाग कायल हैं। उन्होंने कहा कि आज तक कोहली के अलावा चेज मास्टर का खिताब किसी और बल्लेबाज को नहीं मिला है।