पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बताया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद टी20 में भारत का अगला कप्तान कौन होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली के बाद भारतीय टीम का अगला कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बनाना चाहिए।
विराट कोहली का कप्तान के तौर पर ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है। वहीं इस बात की भी खबरें आ रही हैं कि उनसे वनडे की भी कप्तानी छीनी जा सकती है। ऐसे में टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा इसको लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं।
रोहित शर्मा को बनाना चाहिए भारत की टी20 टीम का कप्तान - वीरेंदर सहवाग
कई दिग्गजों की राय है कि रोहित शर्मा को अगला कप्तान बनाना चाहिए और सहवाग का भी यही मानना है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,
कप्तानी के लिए कई सारे विकल्प हैं लेकिन मुझे लगता है कि रोहित शर्मा बेस्ट विकल्प हैं। क्योंकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वो पांच बार आईपीएल का टाइटल जीत चुके हैं। इसलिए मेरे हिसाब से भारत का अगला टी20 कप्तान रोहित शर्मा को बनाना चाहिए।
इससे पहले दिनेश कार्तिक ने भी कहा था कि रोहित शर्मा को ही भारत का अगला कप्तान बनाया चाहिए। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
रोहित शर्मा को एक या दो साल के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में कप्तान बनाना सही रहेगा। उन्हें दो वर्ल्ड कप के लिए कप्तान बनाइए। आपको उन्हें वो मौका देना होगा ताकि वो टीम को लीड कर सकें और कप्तान के तौर पर अपनी स्किल दिखा सकें
वहीं भारतीय टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ ने भी कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को अपनी पहली पसंद बताया है। राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को कप्तान के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया। उसके बाद उन्होंने के एल राहुल का भी नाम लिया।