वर्ल्ड कप 2023 में कौन सा बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन, वीरेंदर सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी

Australia v India - Tri-Series Game 10
Australia v India - Tri-Series Game 10

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के दौरान कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बना सकता है। वीरेंदर सहवाग के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं।

रोहित शर्मा ने 2019 के वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 81 की औसत से 648 रन बनाए थे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। टीम को इंडिया को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा था। इस बार भी रोहित शर्मा से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का एनर्जी लेवल बढ़ जाता है - वीरेंदर सहवाग

आईसीसी के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में वीरेंदर सहवाग ने बताया कि भारत की पिचों पर रोहित शर्मा काफी ज्यादा रन बना सकते हैं। उन्होंने कहा,

भारत में विकेट्स काफी अच्छी होंगी और इसीलिए मुझे लगता है कि सलामी बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का बेहतर मौका मिलेगा। अगर मुझे किसी एक बल्लेबाज को चुनने के लिए कहा जाए तो फिर मुझे लगता है कि रोहित शर्मा वो हो सकते हैं। कई सारे नाम हैं लेकिन मैं एक भारतीय हूं और इसी वजह से एक भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का चयन करुंगा। जब वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट आता है तो रोहित शर्मा का एनर्जी लेवल और उनका परफॉर्मेंस काफी बढ़ जाता है। मुझे पूरा भरोसा है कि वो वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा वो कप्तान भी हैं। मुझे लगता है कि वो वर्ल्ड कप में काफी ज्यादा रन बनाएंगे।

आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा इस बार भी वर्ल्ड कप में ओपनिंग करने वाले हैं और इस बार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल उनके जोड़ीदार होंगे। पिछली बार शिखर धवन के साथ रोहित शर्मा ने ओपन किया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications