भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने इंडियन टी20 टीम पर सवाल उठाए हैं। सहवाग ने खासकर बल्लेबाजों पर निशाना साधा है और कहा है कि भारत की बैटिंग में सारे बल्लेबाज लगभग एक ही एप्रोच के साथ खेलते हैं, जो सही नहीं है। उनका ये बयान एशियन गेम्स में भारतीय टीम को नेपाल के खिलाफ मिली जीत के बाद आया है।
भारतीय टीम ने नेपाल को एशियन गेम्स के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 23 रन से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 202 का बड़ा स्कोर बनाया। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में यशस्वी जायसवाल का काफी बड़ा योगदान रहा। यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद, 48 गेंदों में अपना पहला शतक लगाने में कामयाब रहे। यशस्वी जायसवाल 49 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और सात छक्के लगाए।
यशस्वी जायसवाल के अलावा रिंकू सिंह ने भी काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 15 गेंद पर 37 रनों की पारी खेली और इस दौरान 4 छक्के लगाए। उन्होंने आखिर में काफी धुआंधार बल्लेबाजी की और इसी वजह से टीम 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही। हालांकि बाकी बल्लेबाज जैसै ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा उस तरह से परफॉर्म नहीं कर सके।
हमें आक्रामक प्लेयर्स डेवलप करने की जरूरत है - वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग ने मैच के बाद ट्वीट करके टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,
मुझे लगता है कि हमारे पास कई सारे ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक ही गियर में खेलते हैं। हमें ऐसे खिलाड़ियों को डेवलप करने की जरूरत है जो खासकर टी20 क्रिकेट में ज्यादा अटैकिंग गेम खेल सकें। सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह जैसे कई और खिलाड़ियों की जरूरत है। तभी भारतीय टीम खतरनाक टीम बन सकती है।