वीरेंदर सहवाग CWG महिला हॉकी सेमीफाइनल के अंपायरों पर भड़के, कहा क्रिकेट में भी हमारे साथ ऐसा हुआ

वीरेंदर सहवाग ने अंपायरिंग को लेकर भड़ास निकाली है
वीरेंदर सहवाग ने अंपायरिंग को लेकर भड़ास निकाली है

कॉमनवेल्थ हॉकी के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन अम्पायरिंग पर सवाल खड़े हो गए। पेनल्टी शूटआउट में भारतीय टीम को 3-0 से हार मिली। इस बीच अम्पायरिंग को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने भी सवाल उठाया है। सहवाग ने कहा कि क्रिकेट में भी हमारे साथ ऐसा होता रहा है लेकिन जब हम सुपरपावर बन गए तब यह बंद हुआ था।

हुआ यह था कि शूटआउट के दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मारे गए एक शॉट को भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया ने रोक दिया था। इसके बाद अम्पायर ने आकर कह दिया कि यह पेनल्टी शूट रद्द किया जाता है क्योंकि क्लॉक शुरू नहीं हुई थी। हालांकि इसमें भारतीय टीम और गोलकीपर का कोई दोष नहीं था। पूरी गलती आयोजकों की और अम्पायरिंग विभाग की तरफ से हुई थी। इसके बाद भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया इसके बाद रो पड़ी थीं।

वीरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर इस घटना का जिक्र किया और कहा कि ऑस्ट्रेलिया से पेनल्टी मिस हुआ और अम्पायर ने कह दिया कि क्लॉक स्टार्ट नहीं हुआ था। जब तक हम क्रिकेट में सुपरपावर नहीं बने थे, तब तक ऐसा पक्षपात वहां भी होता था। हॉकी में भी हम सुपरपावर बनेंगे और सभी क्लॉक टाइम पर चलनी शुरू हो जाएंगी। लड़कियों पर गर्व है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल के कारण यह मैच काफी अहम था। इसे जीतकर फाइनल में जाने का मौका भारत के पास था। अब टीम इंडिया गोल्ड और सिल्वर मेडल की दौड़ से बाहर हो गई हैं। हालांकि कांस्य पदक का मौका अभी भी टीम इंडिया के पास है।

Quick Links