वीरेंदर सहवाग ने बताया कि सबसे पहले उन्हें आईपीएल के बारे में किन दो दिग्गजों ने बताया था

वीरेंदर सहवाग ने बताया कि कैसे उन्हें आईपीएल के बारे में पता चला था
वीरेंदर सहवाग ने बताया कि कैसे उन्हें आईपीएल के बारे में पता चला था

पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने आईपीएल (IPL) समेत भारत के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। सहवाग ने बताया कि 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो सबसे पहले इसके बारे में उन्हें किसने बताया था। सहवाग ने बताया कि वो कैसे दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के आईकन प्लेयर बने थे।

2007 टी20 वर्ल्ड कप में मिली जीत से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही थी और सहवाग उस टीम का हिस्सा थे। उसी दौरान सहवाग को आईपीएल के बारे में पता चला था।

आईपीएल के 15 साल पूरे होने के मौके पर स्टार स्पोर्ट्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और इसी दौरान सहवाग ने आईपीएल के आगाज को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

आईपीएल के आगाज से लेकर अभी तक काफी सारा समय बीत चुका है। मेरे बच्चे अब बड़े हो चुके हैं और उन्होंने क्रिकेट खेलना भी शुरू कर दिया है। हालांकि मैं बिल्कुल भी नहीं भूलूंगा जब पहली बार मुझे इस बारे में बताया गया था। सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने मुझे बताया था कि आईपीएल का आयोजन होने वाला है।

हमें आईपीएल को लेकर भरोसा नहीं था - वीरेंदर सहवाग

वीरेंदर सहवाग ने यह भी खुलासा किया कि उस वक्त वो अपने सारे राइट्स देना नहीं चाहते थे क्योंकि उन्हें कंफ्यूजन था कि ये लीग कैसे आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा,

हम लोग सोच रहे थे कि ये लीग सफल होगी या नहीं। हम सोच में पड़ गए कि अपने सारे राइट्स देने के बाद अगर हमें कुछ वापस नहीं मिला तो लेकिन उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि आने वाले साल भारतीय क्रिकेट के लिए काफी बड़े होंगे और जो भी राइट्स हम इस लीग को देंगे उससे काफी ज्यादा कमाएंगे। पैसा उस समय दूसरी चीज थी लेकिन हमें नहीं पता था कि ये लीग इतनी बड़ी हो जाएगी कि यहां से बेहतरीन युवा प्लेयर निकलेंगे और स्टार बन जाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now