हमारे टाइम में कोई भी खिलाड़ी इस इंजरी की वजह से बाहर नहीं होता था...वीरेंदर सहवाग का चौंकाने वाला बयान

Cricket All-Stars Series - Citi Field
Cricket All-Stars Series - Citi Field

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने वर्तमान प्लेयर्स की इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खिलाड़ियों के बार-बार चोटिल होने को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। वीरेंदर सहवाग के मुताबिक वर्तमान प्लेयर्स जिम में काफी ज्यादा समय बिताते हैं और इसका बुरा असर उनकी बॉडी पर पड़ता है। सहवाग ने कहा कि उनके जमाने में कोई भी प्लेयर बैक इंजरी का शिकार नहीं होता था लेकिन अब ये आम बात हो गई है।

दरअसल भारतीय टीम के दो अहम खिलाड़ी इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और आईपीएल के कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं। उन्हें बैक इंजरी की शिकायत है। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इंजरी की ही वजह से लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं।

ज्यादा जिम का असर प्लेयर्स के फिटनेस पर पड़ रहा है - सहवाग

वीरेंदर सहवाग के मुताबिक क्रिकेट में वेटलिफ्टिंग करने का कोई मतलब ही नहीं है। उनके मुताबिक भारतीय खिलाड़ी अपने वर्कआउट रुटीन की वजह से ही इतने ज्यादा चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्लेयर्स को इतनी भी ज्यादा समय जिम में नहीं बिताना चाहिए। उन्होंने टीआरएस के क्लिप में कहा,

क्रिकेट में वेटलिफ्टिंग नहीं करना चाहिए। इसकी बजाय आपको वो एक्सरसाइज करना चाहिए जिससे आपके गेम में सुधार हो। वेटलिफ्टिंग से आपको मजबूती मिलेगी लेकिन आप बुरी तरह से थकावट भी महसूस करेंगे। हमारे जमाने में आकाश चोपड़ा, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, एम एस धोनी या युवराज सिंह कभी भी बैक, हैम्स्ट्रिंग या फिर क्वाड इंजरी की वजह से बाहर नहीं हुए थे।

आपको बता दें कि इंजरी भारतीय प्लेयर्स के लिए एक बड़ी समस्या रही है। कई भारतीय खिलाड़ी लगातार चोट की वजह से परेशान रहे हैं। इससे उनके करियर पर भी काफी असर पड़ा है।

Quick Links