भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने टीम इंडिया को आईसीसी टाइटल जीतने के लिए अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर भारत को चैंपियनशिप टाइटल जीतना है तो फिर उन्हें अपना माइंडसेट बेहतर करना होगा और इसके साथ ही अपने एप्रोच में भी बदलाव लाना होगा।
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम का एक बार फिर आईसीसी टाइटल जीतने का सपना टूट गया। वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट करके कहा कि भारत ने रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके गलत फैसला लिया था।
चैंपियनशिप जीतने के लिए बेहतर माइंडसेट और एप्रोच की जरूरत है - वीरेंदर सहवाग
उन्होंने ट्वीट करके कहा "वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई। वे इस जीत के हकदार थे। भारतीय टीम अपने दिमाग में तभी हार गई थी, जब उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरे अटैक के सामने अश्विन को नहीं खिलाया था। इसके अलावा टॉप ऑर्डर को बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। चैंपियनशिप जीतने के लिए बेहतर माइंडसेट और एप्रोच की जरूरत होती है।"
आपको बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीम इस हार की समीक्षा करेगी और आने वाले वर्ल्ड कप में अलग तरह की क्रिकेट खेलेगी। रोहित शर्मा के मुताबिक प्लेयर्स को उनके हिसाब से खेलने की छूट दी जाएगी। भारतीय टीम को इसी साल वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है और रोहित शर्मा ने उसके लिए अलग गेम प्लान की बात कही है।
भारतीय टीम पिछले 10 साल से एक भी आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाई है और लगातार नॉकआउट में आकर हार रही है। इस हार के लिए बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।