भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने पाकिस्तान के 2005 में भारत दौरे को लेकर बड़ा खुलासा किया है। वीरेंदर सहवाग ने बताया कि किस तरह से उन्होंने उस टूर पर एक टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम उल हक को छक्का मारने से पहले ही बता दिया था कि अगर आप फील्डर अंदर लाएंगे तो मैं छक्का मारुंगा।
दरअसल इंजमाम उल हक की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2005 में भारत का दौरा किया था। उस वक्त पाकिस्तानी टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे। भारतीय टीम इससे पहले 2004 में पाकिस्तान को उनके ही घर में हराकर आई थी और पाकिस्तानी टीम उसका बदला लेने के इरादे से आई थी। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे थी और वीरेंदर सहवाग बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे। पाकिस्तान को सीरीज बराबर करने के लिए ये टेस्ट मैच जीतना जरूरी था और यूनिस खान ने बेंगलुरू में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 267 रन बनाकर पाकिस्तान को 570 के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया था।
वीरेंदर सहवाग ने इंजमाम उल हक से जुड़ा मजेदार किस्सा बताया
जवाब में वीरेंदर सहवाग ने काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और इसी वजह से पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक को डिफेंसिव फील्ड लगाना पड़ा। वीरेंदर सहवाग ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो में उस मैच को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
ये 2005 की बात है। दानिश कनेरिया लगातार मेरे पैड्स पर गेंदबाजी कर रहे थे। वो मुझे रन बनाने से रोक रहे थे। मैंने एक या दो ओवर डिफेंसिव तरीके से खेला। इसके बाद मैंने कहा कि इंजी भाई काफी देर हो गया है और अब मेरा पैर भी दर्द करने लगा है। मैंने उनसे लॉन्ग ऑन का फील्डर सर्कल के अंदर बुलाने को कहा। उन्होंने मुझसे पूछा कि तब मैं क्या करुंगा। मैंने कहा कि मैं छक्का मारुंगा। उन्होंने कहा कि मजाक कर रहे हो। मैंने कहा कि अगर छक्का नहीं मारा तो वापस फील्डर उसी जगह लगा देना। उन्होंने जैसे ही फील्डर को पास बुलाया मैंने छक्का लगा दिया और दानिश कनेरिया नाराज हो गए कि इंजी भाई आपने फील्डर को वापस क्यों बुलाया। उन्हें इन सब चीजों के बारे में नहीं पता था। इंजी भाई ने कहा कि चुपचाप गेंदबाजी करो, तुम्हें नहीं पता यहां क्या हुआ।