पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने आईपीएल (IPL) 2012 के क्वालीफायर 2 में दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के द्वारा मिली हार को याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को उस मैच में सीएसके के ओपनर मुरली विजय की जबरदस्त पारी के आगे झुकना पड़ा।
विजय ने सिर्फ 58 गेंदों पर 113 रन बनाए थे और सीएसके को 20 ओवरों में 222/5 के बड़े स्कोर तक ले गए थे। यह लक्ष्य DD के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ और टीम सिर्फ 136 रन बनाकर ढेर हो गई थी।
उस दिन मुरली विजय को रोकना बहुत मुश्किल था - वीरेंदर सहवाग
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए, वीरेंदर सहवाग ने बताया कि कैसे उस दिन मुरली विजय और सीएसके को रोकना उनके लिए कितना मुश्किल था। सहवाग ने कहा,
उस सीजन हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे और मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मुझे लगता था कि हमारा कभी एक बुरा दिन नहीं आएगा। इरफान पठान चोटिल हो गए थे इसलिए मैंने माइकल हसी को नियंत्रित करने के लिए एक ऑफ-स्पिनर को टीम में शामिल किया। लेकिन मुझे नहीं पता था कि मुरली विजय उसे हसी को गेंद डालने ही नहीं देंगे।
इस बातचीत के दौरान मुरली विजय भी वहां पर मौजूद थे, जिन्होंने अपने शतक को याद करते हुए बताया कि वो दिल्ली के खिलाफ अच्छा करने के लिए कितने ज्यादा प्रेरित थे। विजय ने कहा,
मैं दिल्ली जैसी टॉप साइड के खिलाफ खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित था, और मेरी फॉर्म भी अच्छी थी। हम एक टीम के तौर पर प्लेऑफ के लिए सही राह पर थे, और मैच भी चेपॉक में था, तो मैंने अच्छा समय गुजारा।
बता दें कि वीरेंदर सहवाग ने आईपीएल में 104 मैच खेले जिसमें 155.4 की स्ट्राइक रेट से 2728 रन बनाये। इस दौरान वो दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स XI पंजाब की तरफ से खेले थे।