भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने 2011 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। सहवाग के मुताबिक जब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tednulkar) बिना शतक बनाए आउट हो गए तब भी वो खुश थे, क्योंकि उनका कहना था कि अच्छा हुआ वो शतक नहीं बना पाए। क्या पता शतक के बाद टीम इंडिया वो मैच हार जाती।
दरअसल वीरेंदर सहवाग ने इस घटना का जिक्र शिवम दुबे की आरसीबी के खिलाफ खेली गई धुआंधार पारी के संदर्भ में किया। शिवम दुबे ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार बल्लेबाजी की। दुबे जब बल्लेबाजी करने आए तब चेन्नई का स्कोर सातवें ओवर में 36/2 था और टीम संघर्ष कर रही थी। हालांकि, उन्होंने आते ही आक्रामक बल्लेबाजी शुरु कर दी और अपनी टीम को तेजी से आगे लेकर गए। दुबे ने 46 गेंदों में नाबाद 95 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और आठ छक्के शामिल थे। हालांकि वो अपना शतक नहीं पूरा कर सके लेकिन उनकी टीम ने जरूर जीत हासिल की।
जब सहवाग से पूछा गया कि शिवम दुबे को शतक नहीं बना पाने से कितना दुख हुआ होगा। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर शिवम दुबे शतक बना लेते और उनकी टीम मैच हार जाती तब उन्हें ज्यादा दुख होता।
सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान के खिलाफ शतक नहीं बना पाने के बावजूद खुश थे - वीरेंदर सहवाग
इसी दौरान सहवाग ने 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का जिक्र किया जब सचिन तेंदुलकर बिना शतक बनाए आउट हो गए थे लेकिन टीम इंडिया ने वो मुकाबला जीता था।
उन्होंने कहा "जब सचिन तेंदुलकर अपना शतक नहीं बना पाए और आउट होकर ड्रेसिंग रूम में लौटे तो वो मुस्कुरा रहे थे। मैंने उनसे पूछा कि आप हंस क्यों रहे हैं, आप तो आउट हो गए। इस पर सचिन ने जवाब दिया कि अच्छी बात है कि मैंने सेंचुरी नहीं बनाई, क्या पता सेंचुरी के बाद हम मैच हार जाते ?"