भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने 1998 में शारजाह में अपना वनडे डेब्यू नहीं कर पाने को लेकर एक बड़ी वजह बताई है। उन्होंने बताया कि किस तरह सेलेक्शन के लिए कॉल आने के बावजूद एयरपोर्ट से उन्हें वापस लौटा दिया गया और वो अपना डेब्यू नहीं कर पाए।
वीरेंदर सहवाग के मुताबिक कई भारतीय खिलाड़ी उस दौरे पर अचानक बीमार पड़ गए थे। इसके बाद उन्हें कॉल आया कि वो शारजाह आ जाएं। उन्होंने शारजाह जाने के लिए अपना बैक पैक कर लिया था और एयरपोर्ट पर भी पहुंच गए थे लेकिन इसके बाद फोन आया कि उनका चयन नहीं हो सकता है और वो फ्लाइट ना पकड़ें। वीरेंदर सहवाग के मुताबिक इसी वजह से वो 1998 में अपना वनडे डेब्यू नहीं कर पाए थे।
मुझसे कहा गया कि अब फ्लाइट मत लेना, क्योंकि खिलाड़ी ठीक हो गए हैं - सहवाग
ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो में बड़ा खुलासा करते हुए वीरेंदर सहवाग ने बताया,
साल 1998 में शारजाह कप के दौरान लगभग छह भारतीय खिलाड़ी बीमार पड़ गए थे। मुझे कॉल आया कि मैं अगले दिन फ्लाइट लेकर शारजाह आ जाऊं। मुझे टिकट मिल गया, मैंने अपना बैग पैक किया और एयरपोर्ट चला गया। जैसे ही मैं एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हुआ, ट्रेड विंग्स से अजय दुग्गल ने कॉल किया और कहा कि मैं फ्लाइट में ना चढ़ूं, क्योंकि सभी खिलाड़ी रिकवर हो गए हैं। मैंने कहा कि एक बच्चा अपना डेब्यू करने वाला था और उस पर पानी फिर गया।
आपको बता दें कि वीरेंदर सहवाग ने 1999 में अपना वनडे डेब्यू किया था। पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। हालांकि अपने पहले मैच में वो सस्ते में आउट हो गए थे। हालांकि इसके बाद वीरेंदर सहवाग ने अपने करियर में कई जबरदस्त पारियां खेलीं और काफी रन बनाए।