भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने एक चौंकाने वाला बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद जब अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था तब उन्हें भारतीय टीम का हेड कोच बनने का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया था। वीरेंदर सहवाग ने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है।
दरअसल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच अनिल कुंबले के बीच अनबन की खबरें भी आई थीं। वहीं अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा भी दे दिया था।
सहवाग ने कोचिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा
सहवाग के मुताबिक विराट कोहली और अमिताभ चौधरी ने फोन करके उनसे वेस्टइंडीज टूर के लिए टीम से जुड़ने की बात कही थी। न्यूज 18 पर बातचीत के दौरान सहवाग ने बताया,
अगर विराट कोहली और तत्कालीन बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने मुझसे कहा ना होता तो मैं कोच पद के लिए अप्लाई ही ना करता। हमारी मीटिंग हुई थी और अमिताभ चौधरी ने मुझसे कहा था कि कोहली और कुंबले के बीच बात बन नहीं रही है और इसी वजह से हम चाहते हैं कि तुम कोच बनो। उन्होंने कहा कि कुंबले का कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद खत्म हो जाएगा और इसके बाद आप टीम के साथ वेस्टइंडीज ट्रैवल कर सकते हैं। मैंने इसके लिए ना तो मना किया और ना ही हामी भरी। मैंने इतना कहा कि मैं वेस्टइंडीज जाऊंगा लेकिन मैं चाहता हूं कि जितना भी कोचिंग स्टाफ हो जिसमें असिस्टेंट कोच, बॉलिंग कोच, बैटिंग कोच और फील्डिंग कोच सब मेरी मर्जी के होने चाहिए। हालांकि मुझे अपनी पसंद से कोचिंग स्टाफ का चयन करने की इजाजत नहीं मिली और इसी वजह से मैंने वेस्टइंडीज का दौरा भी नहीं किया।