Video : शेल्डन कॉट्रेल की गेंद को देखकर वीरेंदर सहवाग बोले- 'काश हमारे समय में भी ऐसे तोहफे मिलते'

Ankit
 शेल्डन कॉट्रेल की गेंद चर्चा का विषय बन गई
शेल्डन कॉट्रेल की गेंद चर्चा का विषय बन गई

बीते रविवार को इंटरनेशनल लीग टी20 के चौथे मैच में डेजर्ट वाइपर (Desert Vipers) ने शारजाह वारियर्स (Sharjah Warriors) को सात विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल की गेंद चर्चा का विषय बन गई। बता दें कॉट्रेल इस टी20 लीग में डेजर्ट वाइपर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

दरअसल कॉट्रेल ने एक फुलटॉस गेंद की, जो पिच से काफी दूर जा रही थी, जिस पर बल्लेबाजी कर रहे टॉम कोहलर कैडमोर ने ऑफ साइड पर शॉट लगाकर गेंद को सीमा रेखा के पार भेज दिया। शायद कॉट्रेल उस गेंद पर कुछ अतिरिक्त करने का प्रयास कर रहे थे, जिसके चलते वह गेंद उनसे सही से डिलीवर नहीं हो सकी थी।

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने इस गेंद को तोहफा करार दिया। उन्होंने हिंदी कमेंट्री में कहा, "आज कल तोहफे ऐसे मिल रहे हैं जिनका हिसाब नहीं है। काश कि हमारे समय में भी ऐसे तोहफे मिलते।"

.@virendersehwag paaji, aise #Bawaal 🎁s toh hume bhi chahiye! 😉TKC accepts Cottrell's gift with open arms! #DVvSW #CricketOnZee #BawaalMachneWalaHai #HarBallBawaal #DPWorldILT20 @tomkohlerreal https://t.co/mLZCS5kwWH

दुर्भाग्य से कोहलर का प्रयास व्यर्थ गया क्योंकि अंपायर ने डिलीवरी को डेड बॉल घोषित कर दिया। एमसीसी कानून 21.8 के अनुसार, "अगर गेंद पिच से इतनी दूर है कि स्ट्राइकर को गेंद को खेलने का प्रयास करने के लिए पिच को छोड़ने की आवश्यकता पड़ती है, तो अंपायर उस डिलीवरी को डेड घोषित करने के साथ ही नो बॉल का संकेत देगा।"

वहीं अगर मैच की बात करें शारजाह वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। शारजाह वारियर्स से जो डेनली ने सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 33 गेंदों का सामना किया और तीन चौके लगाए। उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 23 गेंदों में नाबाद 34 रनों का योगदान दिया।

इस लक्ष्य को डेजर्ट वाइपर ने एलेक्स हेल्स के अर्धशतक की मदद से 17वें ओवर में हासिल कर लिया। हेल्स ने 52 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment