भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से व्हाइटवॉश करेगी: वीरेंदर सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का मानना है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को एकदिवसीय श्रृंखला में 5-0 से हराएगी। सहवाग को लगता है कि वर्तमान भारतीय टीम उतनी ही मजबूत जितनी की रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम थी। हालांकि सहवाग ने माना कि भारतीय टीम को अपने मध्यक्रम की बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि ' भारतीय टीम इस वक्त रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम जितनी मजबूत लग रही है। इस समय की ऑस्ट्रेलियाई टीम उतनी मजबूत नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम 5-0 से श्रृंखला जीतेगी। सहवाग ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी इस वक्त उतनी मजबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि नाथन कुल्टर नाइल को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज उतना प्रभावशाली नहीं है। वहीं उन्होंने भारतीय टीम के मध्यक्रम की बल्लेबाजी को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ' भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पहले दो एकदिवसीय मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। कप्तान कोहली को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की जरुरत है। मनीष पांडेय और केदार जाधव को जो मौके मिल रहे हैं उसका उन्हे पूरा फायदा उठाना चाहिए। दोनों ने ही अभी तक रन नहीं बनाए हैं। आपको बता दें भारत ने चेन्नई में खेला गया पहला एकदिवसीय मैच 26 रनों से जीता था। उस मैच में हार्दिक पांड्या ने ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए 83 रन बनाए थे और दो विकेट भी चटकाए थे। जबकि ईडेन गार्डन में खेला गया दूसरा मुकाबला भारत ने 50 रनों से जीता था। उस मैच में कप्तान कोहली ने बल्लेबाजी में 92 रन बनाए थे जबकि युवा गेंदबाज कुलदीप यादव ने हैट्रिक विकेट लेकर मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया था। श्रृंखला का तीसरा मैच आज इंदौर में खेला जाएगा, जिसे जीतकर भारतीय टीम श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।

Edited by Staff Editor