वीरेंदर सहवाग के मुताबिक इस प्रमुख खिलाड़ी को बनाना चाहिए भारतीय टीम का उप-कप्‍तान

वीरेंदर सहवाग ने कहा कि जसप्रीत बुमराह उप-कप्‍तानी के लिए सर्वश्रेष्‍ठ विकल्‍प हैं
वीरेंदर सहवाग ने कहा कि जसप्रीत बुमराह उप-कप्‍तानी के लिए सर्वश्रेष्‍ठ विकल्‍प हैं

टीम इंडिया (India Cricket team) के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि निकट भविष्‍य में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम के उप-कप्‍तान बनने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ विकल्‍प हैं। पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज ने कहा कि तीनों प्रारूपों में निरंतर भूमिका के कारण बुमराह केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दोनों से अच्‍छे विकल्‍प हैं।

विराट कोहली ने नामीबिया के खिलाफ आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्‍तानी की। अब ऐसी उम्‍मीद है कि अगले दो साल तक रोहित शर्मा सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि, रोहित का उत्‍तराधिकारी कौन बनेगा, इसकी स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

इस बारे में बात करते हुए वीरेंदर सहवाग ने जसप्रीत बुमराह का नाम आगे बढ़ाया। सहवाग ने कहा, 'आपको कप्‍तान या उप-कप्‍तान उसे बनाना चाहिए, जो तीनों प्रारूप में खेलता हो। तो जसप्रीत बुमराह से बेहतर विकल्‍प नहीं, जो तीनों प्रारूप खेलता हो। कोई शक नहीं कि केएल राहुल और ऋषभ पंत भी इसमें शामिल है, जो तीनों प्रारूप में खेलते हैं या भविष्‍य में खेलते हुए नजर आएंगे? क्‍या वो जसप्रीत बुमराह जैसे निरंतर प्रदर्शन कर पाएंगे?'

वीरेंदर सहवाग ने ध्‍यान दिया कि कपिल देव और अनिल कुंबले के बाद से ज्‍यादा गेंदबाज भारतीय टीम के कप्‍तान या उप-कप्‍तान नहीं बने। उनका मानना है कि इस पैटर्न को बदलने के लिए जसप्रीत बुमराह में सही शैली है। उन्‍होंने कहा, 'कुछ ही मौकों पर भारतीय क्रिकेट टीम की कप्‍तानी गेंदबाजों ने की है। कपिल देव और अनिल कुंबले। इनके अलावा कोई तेज गेंदबाज या स्पिनर भारत का कप्‍तान या उप-कप्‍तान नहीं बना। मगर आज के जमाने में मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह उप-कप्‍तानी की सर्वश्रेष्‍ठ पसंद है।'

जहां जसप्रीत बुमराह पिछले पांच सालों में भारत और मुंबई इंडियंस दोनों के लीडरशिप रोल का हिस्‍सा हैं, वहीं उन्‍हें किसी भी टीम की कप्‍तानी का अनुभव नहीं है। मगर कई लोगों ने ध्‍यान दिया कि बुमराह में खेल की सही समझ है और बड़े मंच पर वह भारत का नेतृत्‍व कर सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह किसी के लिए भी उपकप्‍तान बन सकते हैं: सहवाग

वीरेंदर सहवाग ने कहा कि बीसीसीआई शायद रोहित शर्मा को कप्‍तान नहीं बनाए और किसी और युवा लीडर के साथ आगे बढ़ सकता है। इस सूरत में भी सहवाग के मुताबिक बुमराह उपकप्‍तानी के आदर्श उम्‍मीदवार हैं।

वीरू ने कहा, 'जब वो उपकप्‍तान बनकर खेलेंगे तो वो सही दिशा में आगे बढ़ेंगे। चयनकर्ता चाहे किसी को भी कप्‍तान बनाए, जसप्रीत बुमराह उनके उपकप्‍तान बन सकते हैं। यह जरूरी नहीं कि रोहित शर्मा कप्‍तान हो। मगर बुमराह निश्चिंत ही उपकप्‍तान बन सकते हैं।'

Quick Links