रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम (India Cricket team) ने रविवार को जिंबाब्वे (Zimbabwe Cricket team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड में मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही। भारत ने मैच शुरू होने से पहले ही टॉप-4 में जगह पक्की कर ली थी।
नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया, जिससे भारत के अपने ग्रुप में टॉप-2 पर रहना सुनिश्चित हो गया था। भारतीय टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में शामिल किया था।
हालांकि, पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग इस फैसले से खुश नजर नहीं आए। सहवाग ने कहा कि अगर टीम प्रबंधन ने कार्तिक पर जुआ खेला था तो उन्हें पूरे टूर्नामेंट में उनके साथ बने रहना चाहिए था।
सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि रोहित शर्मा ने कहा कि हम पंत को एक मैच देना चाहते थे क्योंकि हम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुके हैं। चूंकि हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो फिनिशर की जरूरत नहीं। आपको फिनिशर की जरूरत होती है जब लक्ष्य का पीछा करते हो। मैं कह रहा था कि भारत को पहले जिंबाब्वे को बल्लेबाजी करानी चाहिए थी। ऋषभ पंत इन परिस्थितियों में लाल और सफेद गेंद से खेल चुके हैं।
आशीष नेहरा ने ध्यान दिलाया कि अगर पंत ने बड़ी पारी खेली तो भारत उनके फॉर्म के साथ आगे बढ़ेगा या कार्तिक को फिनिशर के रूप में खिलाएगा।
सहवाग ने साथ ही कहा कि कार्तिक को सेमीफाइनल से पहले टीम से बाहर करना उनके विश्वास के लिए अच्छा नहीं है, विशेषकर अगर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें खिलाने का फैसला लिया है।
पूर्व ओपनर ने कहा कि अगर आपने टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिनेश कार्तिक पर जुआ खेला है तो उन्हें टूर्नामेंट के अंत तक खिलाइए। दिनेश कार्तिक को बेंच पर बैठाना उनके विश्वास के लिए अच्छा नहीं है। उन्हें विश्वास की जरूरत है क्योंकि उन्होंने रन नहीं बनाए हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में एक्शन में नजर आएगी। यह मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जायेगा।