वीरेंदर सहवाग के बेटे ने घातक गेंदबाजी से बरपाया कहर, 10 ओवर फेंके मेडन; झटके 4 विकेट

Photo Credit: Virender Sehwag Instagram
Photo Credit: Virender Sehwag Instagram

Vedant Sehwag Takes 4 wickets: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग की तरह उनके दोनों बेटे भी काफी होनहार हैं। दोनों ही अपने पिता की तरह आने वाले समय में टीम इंडिया का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, जिसके लिए वो काफी मेहनत भी कर रहे हैं। इसी बीच विजय मर्चंट ट्रॉफी में सहवाग के छोटे बेटे वेदांत का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने अपनी जादुई स्पिन गेंदबाजी से टूर्नामेंट में पंजाब के खिलाफ 4 विकेट हासिल किए।

वेदांत सहवाग ने स्पिन गेंदबाजी से बरपाया कहर

14 वर्षीय वेदांत विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दिल्ली की अंडर-16 टीम की ओर से खेल रहे हैं। पंजाब के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए। गुरसिमरन सिंह और अद्विक के बीच हो रही साझेदारी दिल्ली के लिया खतरा बन रही थी। इस साझेदारी को वेदांत ने तोड़ा। इसके बाद उन्होंने अरविंद सिंह को अपना शिकार बनाया और शतकवीर गुरसिमरन को भी पवेलियन की राह दिखाई। जो कि अपना दोहरा शतक पूरा करने के करीब थे।

जूनियर सहवाग ने शक्शिया के रूप में अपना चौथा विकेट हासिल किया। वेदांत ने कुल 40 ओवर फेंके। इस दौरान 10 ओवर मेडन रहे और उन्होंने 140 रन खर्च किए। उनके अलावा प्रिंस मेहरा भी 4 विकेट लेने में कामयाब रहे। वेदांत की गेंदबाजी ने दिल्ली को मैच में बने रहने में मदद की।

वेदांत से पहले उनके बड़े भाई आर्यवीर सहवाग ने एक सप्ताह पहले कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए 297 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। आर्यवीर अपनी शानदार बल्लेबाजी के जरिए सभी को प्रभावित करने में सफल रहे। बड़ा भाई बल्लेबाजी में अव्वल है, तो छोटा भाई गेंदबाजी का जादूगर है।

आर्यवीर और वेदांत जिस तरह से मौका मिलने पर परफॉर्म कर रहे हैं, उससे उनके पिता काफी खुश महसूस कर रहे होंगे। इनकी प्रतिभा को निखारने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। सहवाग के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि उनके दोनों बेटे भविष्य में भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखें और पिता का नाम रोशन करते रहें।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications