इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज 23 फरवरी को होगा। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट इंडियन पावर क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। इस लीग में 40 साल से ऊपर के क्रिकेटर खेलेंगे, जिसमें वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag), सुरेश रैना (Suresh Raina) और क्रिस गेल (Chris Gayle) जैसे प्लेयर हैं।
इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर छह टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके लिए कई सारे पूर्व क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे। अगर बात करें तो वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लेजेंड्स, रेड कारपेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वारियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस जैसी टीमें इस लीग में हिस्सा ले रही हैं। इन सभी छह टीमों की तरफ से दुनिया भर के कम से कम चार या पांच आइकॉनिक खिलाड़ी खेलेंगे।
दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा होंगे
भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार, साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्षल गिब्स और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल इस लीग का हिस्सा होंगे। इसी वजह से फैंस की दिलचस्पी इस लीग में काफी बढ़ जाएगी, क्योंकि कई सारे पूर्व क्रिकेटरों को खेलते हुए देखने का मौका उन्हें मिलेगा। वो अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के गेम का लुत्फ उठा सकते हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में एशियन लीजेंड्स लीग का भी ऐलान हुआ था। इस रोमांचक टी20 टूर्नामेंट में एशिया की पांच बड़ी टीमें भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान हिस्सा लेंगी। ये टूर्नामेंट 13 से लेकर 31 मार्च तक खेला जाएगा। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान इस लीग में इंडियन रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान पाकिस्तान स्टार्स के लिए मैदान में उतरेंगे।
इसी तरह श्रीलंका लायंस ने पूर्व सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा को अपने साथ जोड़ा है, जबकि अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान उद्घाटन संस्करण के लिए अफगानिस्तान पठान्स टीम में शामिल हुए हैं। मोहम्मद अशरफुल को बांग्लादेश टाइगर ने अपने आइकन खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है।