भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि भारतीय टीम इस बार का वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकती है। सहवाग के मुताबिक टीम ने आखिरी बार 2011 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी और उसके बाद से अभी तक काफी खाली-खाली सा लग रहा है और इसी वजह से भारतीय टीम को अब जीत हासिल करने की जरूरत है।
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था और उस वक्त भारत ही मेजबान था। अब एक बार फिर वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है और इसी वजह से कई सारे लोगों का मानना है कि भारतीय टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत सकती है।
भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप जीतने की पूरी क्षमता है - वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और उन्होंने इस भारतीय टीम से भी अपील की है कि वो ये वर्ल्ड कप जीतकर उनके क्लब में शामिल हो जाएं। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा,
पिछले तीन वर्ल्ड कप से मेजबान टीम ने ही वर्ल्ड कप में जीत हासिल की है। इसकी शुरुआत भारत ने ही की थी और 2011 में जीता था लेकिन उसके बाद से काफी खाली-खाली सा लग रहा है। इस भारतीय टीम की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का काफी अच्छा मिश्रण है। टीम का कॉम्बिनेशन काफी जबरदस्त है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार हम ये ट्रॉफी अपने नाम करेंगे। क्राउड हमारा साथ देने के लिए हर एक मैच में रहेगा और इसी वजह से आप भी हमारे वर्ल्ड कप के क्लब में आ जाइए।
वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले भारतीय टीम काफी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही लय में हैं।