भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद लगातार काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं पूर्व ओपनर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा है कि कुछ ऐसे चेहरे हैं जिन्हें अगले टी20 वर्ल्ड कप में वो बिल्कुल भी नहीं देखना चाहते हैं। वीरेंदर सहवाग का इशारा साफतौर पर यहां कुछ सीनियर खिलाड़ियों से है।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और काफी धीमी शुरूआत की। टीम इंडिया को पावरप्ले में संघर्ष करते हुए देखा गया। ना तो रन बने और ना ही विकेट भारतीय टीम बचा पाई। कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन बनाने के लिए 28 गेंदों का सामना किया। वहीं केएल राहुल भी सस्ते में आउट हो गए। यही वजह रही कि 10 ओवरों तक भारतीय टीम सिर्फ साढ़े छह के रन रेट से रन बनाती रही। टीम इंडिया का एप्रोच इस सेमीफाइनल मुकाबले में काफी खराब रहा। हर कोई टीम के रवैये पर सवाल उठा रहा है।
अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए केवल नए प्लेयर्स को मिले मौका - वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग के मुताबिक अगले टी20 वर्ल्ड कप में केवल नए प्लेयर्स को ही मौका देना चाहिए जैसा 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं माइंडसेट की बात नहीं करूंगा लेकिन कुछ पर्सनल बदलाव जरूर चाहूंगा। मैं कुछ निश्चित चेहरों को अगले वर्ल्ड कप में नहीं देखना चाहता हूं। ये 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भी हुआ था। जो दिग्गज खिलाड़ी थे उस वर्ल्ड कप में खेलने के लिए नहीं गए थे। कई सारे युवा प्लेयर गए थे और किसी को उनसे कोई भी उम्मीद नहीं थी। मैं चाहता हूं कि अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी इसी तरह की टीम सेलेक्ट की जाए। कोई भी उनसे उम्मीद नहीं करेगा लेकिन वो फ्यूचर की टीम होगी।