Visnu Vinod Scored 139 Runs: IPL के अलावा भी भारत में कई अलग-अलग टी20 लीग्स खेली जाती हैं। केरल की केरल क्रिकेट लीग टी20 भी इनमें से एक है, जिसका आयोजन वर्तमान में हो रहा है। टूर्नामेंट के 24वें मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से हाहाकार मचा दिया। उन्होंने महज 45 गेंदों में 139 रन की जबरदस्त पारी खेली। बता दें कि विष्णु विनोद आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं।
विष्णु विनोद ने टी20 मुकाबले में मचाया गदर
टूर्नामेंट का 24वां मैच एलेप्पी रिपल्स और त्रिशूर टाइटंस के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में विष्णु त्रिशूर टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। एलेप्पी रिपल्स ने पहले खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 53 गेंदों में 90 रन बनाए, जिसमें सात चौके और छह छक्के शामिल रहे। उनके जोड़ीदार कृष्णा प्रसाद ने भी 43 रन की अहम पारी खेली। इन पारियों की मदद से एलेप्पी टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 181/6 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाबी पारी में त्रिशूर की टीम की ओर से विष्णु विनोद ने एलेप्पी के गेंदबाजों को जमकर धोया। उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 139 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और 17 छक्के ठोके। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 300 से ऊपर का रहा। विष्णु विनोद की इस पारी की बदौलत त्रिशूर ने इस टारगेट को 13वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और 8 विकेट से मैच को जीत लिया। आठ मैचों में त्रिशूर की ये पांचवीं जीत है और वो अब अंक तालिका में छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज हो गई है। वहीं, एलेप्पी टीम के भी छह अंक है लेकिन वो छठे स्थान पर है।
गौरतलब हो कि विष्णु विनोद आईपीएल में भी खेल चुके हैं। वह 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बने थे। इससे पहले वह आईपीएल 2017 में आरसीबी की ओर खेले थे। आईपीएल 2024 की शुरुआत में विष्णु मुंबई के स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन बाद में हाथ में चोट लगने की वजह से वो टूर्नमेंटन से बाहर हो गए थे। उन्होंने अब तक आईपीएल में खेले 6 मैचों में 56 रन बनाए हैं।