पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट विवेक राजदान (Vivek Razdan) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन (All Time IPL XI) का चयन किया है। उन्होंने अपनी टीम सात भारतीय खिलाड़ियों और चार विदेशी खिलाड़ियों के नियम को ध्यान में रखकर चुनी है। उन्होंने चार बार के आईपीएल विजेता कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को अपनी टीम की लीडरशिप की जिम्मेदारी दी है। हालांकि उनकी टीम में विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को जगह नहीं मिली है। वॉर्नर के आंकड़े लीग में जबरदस्त हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें नहीं चुना गया है। वहीं राशिद खान, आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों को भी नहीं शामिल किया गया है।
स्पोर्ट्सकीड़ा पर अपनी चुनी गई आईपीएल ऑल टाइम इलेवन में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी विवेक राजदान ने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को दी है। पूर्व खिलाड़ी ने नंबर तीन, चार, पांच और छह के लिए क्रमशः विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी को चुना है। धोनी को कप्तान के साथ-साथ टीम का विकेटकीपर भी बनाया गया है।
राजदान ने अपनी टीम में ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा का चयन किया है। उन्होंने धोनी के कप्तान होने की वजह से जडेजा का चुना है।
गेंदबाजी विभाग में प्रमुख के स्पिनर के रूप में केकेआर के सुनील नारेन को जगह मिली है, जिन्होंने हाल ही में लीग में 150 विकेट पूरे किये हैं। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के रुप में दो भारतीय तेज गेंदबाजों को चुना गया है और विदेशी तेज गेंदबाज के रूप में लसिथ मलिंगा शामिल हैं, जो आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
विवेक राजदान की की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, सुरेश रैना, एम एस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), रविंद्र जडेजा, सुनील नारेन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।