IPL 2020 को लेकर वीवीएस लक्ष्मण का सुझाव, टी20 वर्ल्ड कप से पहले करवाने से होगा फायदा

वीवीएस लक्ष्मण 
वीवीएस लक्ष्मण 

कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई लगातार कोशिश कर रही है इस साल आईपीएल का आयोजन करवाया जाए, लेकिन कोरोना वायरस के कारण अभी तक ये संभव होता हुआ नहीं दिख रहा। आईपीएल का आयोजन कब होगा, इसको लेकर कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल का आयोजन करवा सकती है। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने एक सुझाव दिया है कि आईपीएल का आयोजन टी20 विश्व कप से पहले करवाया जा सकता है और अगर ऐसे होता है तो यह खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि इससे खिलाड़ियों को विश्व कप की तैयारी के लिए पूरा समय मिल जाएगा ।

दरअसल, वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर सुझाव देते हुए कहा,"मुझे लगता है कि कुछ क्रिकेट बोर्ड इसको मानेंगे कि आईपीएल एक बड़ा टूर्नामेंट है और हर कोई यह जानता है। विश्व कप से ठीक पहले यह एक व्यस्त क्रिकेट सत्र के लिए टोन सेट करेगा। लेकिन मैं बस उम्मीद करता हूं कि सब कुछ सामान्य हो और कोई भी खतरे में न हो और एक बार ऐसा होने के बाद, मुझे यकीन है कि आईपीएल क्रिकेट की शुरूआत करेगा।"

ये भी पढ़ें - आईपीएल 2014 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज, 2 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

गौरतलब है कि आईपीएल को टी20 विश्व कप से पहले करवाए जाने की वकालत सबसे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने की थी। उन्होंने कहा था कि अगर लगातार खेला जाए तो आईपीएल के बाद विश्व कप का आयोजन करवाया जा सकता है।

माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए कहा - यह एक विचार है। आईपीएल 5 सप्ताह तक खेला जाता है, जिसके बाद अक्टूबर में विश्व कप होगा। सभी खिलाड़ी इसे विश्व कप से पहले वॉम अप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। उसके बाद विश्व कप। इसीलिए खेल के लिए जरूरी है कि आईपीएल भी हो और विश्व कप भी।

Quick Links