पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) ने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नई गेंद का सामना अच्छी तरह से कर लेते हैं तो मुझे पूरी उम्मीद है कि वो एक बड़ा शतक लगाएंगे।रोहित शर्मा चोट की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दोनों मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब उन्होंने वापसी कर ली है और सिडनी टेस्ट मैच में वो भारत के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा को लेकर कहा,विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के आ जाने से भारतीय टीम काफी खुश होगी। इसकी वजह ये है कि आपको ड्रेसिंग रूम में ज्यादा अनुभव की जरुरत है। अब भारत के पास सिडनी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने और उसके बाद चौथा मुकाबला भी जीतकर 3-1 से सीरीज जीतने का शायद बढ़िया मौका है।Rohit looking in sublime touch 🔥#AUSvIND #RohitSharma 🇮🇳pic.twitter.com/mVmrs97lSs— Raj Aryan Singh (@RajAryanTrue) January 5, 2021ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 3 भारतीय बल्लेबाजरोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मैच में शतक लगा सकते हैं - वीवीएस लक्ष्मणवीवीएस लक्ष्मण ने आगे कहा कि रोहित शर्मा की बैटिंग ऑस्ट्रेलियाई कंडीशंस को सूट करती है। उन्होंने आगे कहा,रोहित शर्मा खुद अपना टैलेंट दिखाना चाहेंगे क्योंकि मुझे हमेशा लगता है कि उनकी बैटिंग ऑस्ट्रेलियाई कंडीशंस को काफी सूट करती है। अगर वो नई गेंद का सामना अच्छी तरह से कर लेते हैं तो फिर मुझे पूरी उम्मीद है कि एक बड़ा शतक वो बना सकते हैं।" Rohit Sharma is one of the best players in the world going around, so it is going to be Big Challenge for our bowlers " - NATHAN LYON pic.twitter.com/cyZ1t81UBK— Shubz 🇮🇳 (@ShubzRohitFan) January 4, 2021रोहित शर्मा के आने से निश्चित तौर पर भारतीय टीम की बैटिंग काफी मजबूत हो गई है। भले ही टीम में विराट कोहली नहीं हैं लेकिन रोहित शर्मा भी एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम चाहेगी कि वो सिडनी टेस्ट मैच भी अपने नाम करें।ये भी पढ़ें: 3 शर्मनाक हार जो विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को झेलनी पड़ी