इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बेहतरीन बल्लेबाजी को लेकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक रोहित शर्मा ने गेम प्लान के हिसाब से खेला और इसी वजह से वो सफल रहे।
रोहित शर्मा ने अहमदाबाद डे-नाईट टेस्ट मुकाबले में 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अभी भी वो नाबाद हैं। उन्होंने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी शानदार 161 रन बनाए थे। वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा के गेम प्लान की तारीफ की। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
जिस तरह से रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सफल होने का फॉर्मूला अपनाया है। मेरे हिसाब से उन्होंने उसी तरह से चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में एक बड़ा शतक लगाया। अहमदाबाद टेस्ट मुकाबले में भी वो एक गेम प्लान के तहत उतरे और उस पर पूरा विश्वास दिखाया।
ये भी पढ़ें: मार्टिन गप्टिल की जबरदस्त धुआंधार पारी, आरसीबी के बल्लेबाज ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की
रोहित शर्मा ने गेंद के हिसाब से शॉट का चयन किया - वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक रोहित शर्मा ने हर गेंद को मेरिट के हिसाब से खेला। उन्होंने कहा,
गेंद जब फुल लेंथ पर आ रही थी तब वो ड्राइव खेल रहे थे लेकिन गुड लेंथ की गेंदों को उन्होंने पूरा सम्मान दिया। हमें पता है कि वो जबरदस्त तरीके से पुल शॉट खेलते हैं और बैकफुट पंच भी काफी अच्छा लगाते हैं। अगर आप अपने गेम प्लान पर भरोसा करेंगे तो फिर लगातार रन बनाएंगे। इससे पता चलता है कि उन्हें अपने विकेट का महत्व पता है और एक अनुभवी खिलाड़ी से इसकी उम्मीद भी की जाती है।
ये भी पढ़ें: ग्रीम स्वान ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर साधा निशाना, कहा आप पिच को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं