ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हुआ तब मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। कुछ लोग टीम से संतुष्ट थे तो वहीं कई क्रिकेट एक्सपर्ट सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल नहीं किए जाने से हैरान भी थे। अब भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। लक्ष्मण ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है।
वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन ना केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज बल्कि टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। स्पोर्टस्टार से खास बातचीत में वीवीएस लक्ष्मण ने कहा,
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल होने वाला है। अगर आप इंडियन टीम को देखें तो वहां पर डेथ ओवरों में एक बेहतरीन तेज गेंदबाज की जरुरत है। मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाज डेथ में जबरदस्त बॉलिंग कर रहे हैं। टी नटराजन एक बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और इसी वजह से वो टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा ने टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का किया चयन, कई दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं किया शामिल
टी. नटराजन अपने जबरदस्त यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं - वीवीएस लक्ष्मण
हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल में टी नटराजन ने विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को आउट किया था। डीविलियर्स को तो उन्होंने एक बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया था। वीवीएस लक्ष्मण ने आगे कहा,
नटराजन अपने यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं, यहां तक कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी वो बेहतरीन यॉर्कर डालते हैं। मैं ये भी कहुंगा कि उनके पास कई सारी विविधताएं हैं जिसका प्रयोग उन्होंने आईपीएल में नहीं किया। उनके पास शार्प बाउसंर, स्लोवर वन और ऑफ कटर जैसे विकल्प हैं। यॉर्कर डालने के लिए उनके पास गजब का आत्मविश्वास है। उन्होंने आईपीएल में जबरदस्त गेंदबाजी की है।"
आपको बता दें कि टी नटराजन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं जिसके मेंटर वीवीएस लक्ष्मण हैं। यही वजह है कि वो इस गेंदबाज के बारे में काफी अच्छी तरह से जानते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल का हिस्सा जरुर होना चाहिए