2019 वर्ल्ड कप के बाद से महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला है और इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि वो भारत के लिए दोबारा खेल पाएंगे या नहीं। हालांकि भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि धोनी अभी भी आईपीएल में कुछ सीजन और खेल सकते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट कनेक्टिड शो में बात करते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने कहा,
"महेंद्र सिंह धोनी काफी फिट हैं और उनके लिए उम्र बस एक नंबर ही है, लेकिन मुझे लगता है कि वो सीएसके लिए खेल सकते हैं। धोनी सिर्फ फिजिकल फिट नहीं है, बल्कि वो मानसिक तौर पर भी काफी फिट हैं और उन्हें सीएसके की कप्तानी करना काफी पसंद है। सिर्फ इस आईपीएल नहीं, मेरे हिसाब से वो अगले दो आईपीएल खेलेंगे। इसके बाद ही वो क्रिकेटर के तौर पर अपना फैसला लेंगे।"
आपको बता दें कि कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी इस साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो शायद 2020 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। हालांकि कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को स्थगित किया जा चुका है। अभी कहना मुश्किल है कि इस साल का आईपीएल होगा भी नहीं।
यह भी पढ़ें: भारत की ऑलटाइम बाएं हाथ के खिलाड़ियों की वनडे इलेवन
इसी वजह से यह चर्चा तेज हो गई है कि धोनी की भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद खत्म हो गई है। हालांकि उनके फैंस अभी भी उन्हें खेलते हुए देखना चाहते हैं। इसी वजह से वो उम्मीद कर रहे होंगे कि धोनी आईपीएल में खेलना जारी रखें।
हाल ही में गौतम गंभीर ने भी कहा था कि महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद काफी कम है और उनकी जगह केएल राहुल को ही ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए।