1983 और 2011 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम में हमेशा से ही कई शानदार खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अलग-अलग दौर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को कई यादगार जीत दिलाई है। क्रिकेट में हमेशा ही बाएं हाथ के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करते देखने में काफी मजा आता है।
ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडन, सनथ जयसूर्या, क्रिस गेल, एडम गिलक्रिक्रिस्ट, कुमार संगाकारा समेत ऐसे ही और भी शानदार बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट को और भी ज्यादा रोमांचक बनाया है। सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि बाएं हाथ के गेंदबाज भी काफी कारगार होते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं
भारतीय टीम में भी कई शानदार बाएं हाथ के खिलाड़ी रहे हैं और इस आर्टिकल में भारत की ऑलटाइम बेस्ट बाएं हाथ की वनडे इलेवन पर नजर डालेंगे:
नोट: इस लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ी 2000 के बाद भी क्रिकेट में एक्टिव रहे हैं)
सौरव गांगुली (कप्तान)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली निश्चित ही इस टीम के मुख्य मेंबर रहने वाले हैं और वो बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक भी हैं। सौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर में 311 मैचों में 40.73 की औसत और 73.71 के स्ट्राइक रेट से 11,363 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 22 शतक और 72 अर्धशतक भी लगाए हैं।
सौरव गांगुली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 183 रन है और दादा ने गेंद के साथ 5.06 की इकॉनमी रेट से 100 विकेट भी चटकाए हैं। सौरव गांगुली इस टीम के कप्तान भी होंगे।