भारतीय दिग्गज की दोबारा खास पद पर हुई वापसी, युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर

Ravi Shastri Named Indian Cricket Teams Head Coach, Zaheer Khan Bowling Coach - Source: Getty
वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है

VVS Laxman Tenure Extended as Head of National Cricket Academy: बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख के तौर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के कार्यकाल में इजाफा किया गया है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक वीवीएस लक्ष्मण के कार्यकाल को कम से कम एक और साल के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि, वीवीएस लक्ष्मण को साल 2021 में तीन साल के लिए बतौर एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) हेड के रूप में नियुक्त गया था, जो कि सितंबर 2024 में समाप्त हो रहा है।

ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण अब अपने कार्यकाल के रूप में नई खेल प्रतिभाओं को तराशने और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे, जिसमें उनके साथ सितांशु कोटक, साईराज बहुतुले और ऋषिकेश कानितकर बतौर सहायक कोच साथ रहेंगे। सामने आ रही खबरों की मानें तो वीवीएस लक्ष्मण के आईपीएल में बतौर कोच शामिल होने को लेकर चर्चाएं तेज थीं।

हालांकि अब वह एनसीए की वजह से वब आईपीएल में नहीं दिखाई देंगे। लक्ष्मण ने साल 2021 में राहुल द्रविड़ के बाद एनसीए प्रमुख का कार्यभार संभालते हुए भारतीय टीम और क्रिकेटरों से जुड़े कोचिंग कार्यक्रमों, चोटिल खिलाड़ियों के पुनर्वास की जिम्मेदारी निभाई है और वह संभवतः बतौर एनसीए प्रमुख के अपने अगले कार्यकाल में भी इसी दिशा में काम जारी रहेंगे।

नए नेशनल क्रिकेट एकेडमी कैंपस को मिलेगा VVS Laxman का साथ

बेंगलुरु में जल्द शुरू होने वाली नवनिर्मित नेशनल क्रिकेट एकेडमी कैंपस की जिम्मेदारी भी अब लक्ष्मण के मजबूत कंधों पर होगी। बता दें कि, बीते जनवरी 2022 में इस कैंपस की आधारशिला रखी गई थी, जिसका क्रियान्वयन जल्द ही सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। इस नवीन एनसीए कैंपस में क्रिकेट के साथ अन्य कई खेलों को भी प्राथमिकता दी गई है, जिसमें ओलंपिक स्तर के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण द्वारा तैयार किया जाएगा।

इस कैंपस में करीब 100 आउटडोर पिचों के साथ 45 इनडोर पिचों का निर्माण किया जा रहा है। इसी के साथ तीन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम, ओलंपिक स्तर का स्विमिंग पूल सहित खिलाड़ियों के लिए अन्य सुविधाएं भी यहां मौजूद रहेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो नए एनसीए कैंपस का उद्घाटन अगले साल के शुरुआती महीनों में संभव है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now