पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की बात कही है। लक्ष्मण ने नॉटिंघम टेस्ट मैच में भी अश्विन को टीम में शामिल किए जाने की वकालत की थी। उन्होंने कहा कि वो निश्चित तौर पर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में खिलाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उसमें रविचंद्रन अश्विन का नाम नहीं शामिल था। अश्विन की जगह जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई और इसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं थीं।
वहीं कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वो पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन को बाकी की सीरीज के लिए टेंपलेट बनाकर चलेंगे। इससे यही लगता है कि आर अश्विन को शायद दूसरे टेस्ट मैच में भी जगह ना मिले।
हालांकि वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए, चाहे परिस्थितियां कैसी भी क्यों ना हो। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "मैं निश्चित तौर पर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करूंगा। इससे भारतीय टीम की गेंदबाजी में और गहराई आ जाएगी और कप्तान के पास भी ऑप्शंस बढ़ जाएंगे।"
लक्ष्मण ने आगे कहा "चाहे कंडीशंस कैसी भी क्यों ना हो, आर अश्विन एक जबरदस्त गेंदबाज हैं। उनके पास इतनी स्किल है कि वो विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं। वो अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम को मैच जिता सकते हैं और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं।"
आर अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था
आर अश्विन भारत के लिए हालिया सालों में सबसे सफल स्पिनर रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए उनका चयन भारत की प्लेइंग इलेवन में नहीं हुआ। इसकी वजह से टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई। सबका यही मानना था कि अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल किया जाना चाहिए था। अब देखना ये है कि उन्हें सेकेंड टेस्ट में खेलने का मौका मिलता है या नहीं।