Team India Head Coach : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन जारी किया था। भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा और ऐसे में नए कोच की एंट्री टीम इंडिया में हो जाएगी। अटकलें लगाई जा रही थीं कि नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया का अगला कोच बनने की रेस में सबसे आगे रहेंगे। हालांकि हालिया रिपोर्ट के अनुसार वीवीएस लक्ष्मण कोच पद के लिए अप्लाई नहीं करेंगे। ऐसे में वो टीम इंडिया के अगले हेड कोच नहीं होंगे।
दरअसल वीवीएस लक्ष्मण इस वक्त नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच हैं। जब राहुल द्रविड़ छुट्टी लेते थे तो वीवीएस लक्ष्मण ही भारतीय टीम के कोचिंग की जिम्मेदारी संभालते थे। उन्होंने कई सीरीज में टीम की कोचिंग की थी। इसके अलावा एशियन गेम्स में भी वही भारतीय टीम के कोच थे। इसी वजह से माना जा रहा था कि राहुल द्रविड़ के बाद वही टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे। हालांकि स्पोर्ट्स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए अप्लाई नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि इस बार पूरी संभावना जताई जा रही है कि कोई विदेशी ही टीम इंडिया का अगला हेड कोच बन सकता है। कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग बीसीसीआई के रडार पर हैं। इन दोनों का ही कोच के तौर पर रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। रिकी पोंटिंग ने अपनी कोचिंग में दिल्ली को प्लेऑफ तक पहुंचाया था और स्टीफन फ्लेमिंग कई बार सीएसके को चैंपियन बना चुके हैं। इसी वजह से बीसीसीआई इन्हीं दोनों में से किसी एक को अगला कोच बनाना चाहती है।
पिछली बार भी रिकी पोंटिंग बीसीसीआई के रडार पर थे लेकिन तब उन्होंने फैमिली का हवाला देते हुए कोच बनने से इंकार कर दिया था। वहीं राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के हेड कोच की पोजिशन के लिए दोबारा अप्लाई करने से इंकार कर दिया है। फैमिली का हवाला देते हुए राहुल द्रविड़ ने इससे इंकार कर दिया है।