पूर्व कप्तान सलमान बट्ट को पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के सेलेक्शन कमेटी में सलाहकार पद से हटा दिया गया है। सलमान बट्ट को एक दिन पहले ही पीसीबी के सेलेक्शन कमेटी में सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया था लेकिन इसके बाद बोर्ड को काफी आलोचना झेलनी पड़ी कि फिक्सिंग में लिप्त एक पूर्व खिलाड़ी को सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा बनाया गया है। इसलिए एक दिन बाद ही उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है। पाकिस्तान टीम के चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने इसका ऐलान किया और कहा कि अब सलमान बट्ट किसी भी पैनल का हिस्सा नहीं हैं।
दरअसल पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज के सलाहकार के रूप में सलमान बट कामरान अकमल और राव इफ्तिकार अंजुम की नियुक्ति की गई थी। इन तीनों ने एक दिसंबर से ही अपना कार्यभार संभाला था लेकिन सलमान बट्ट को लेकर पीसीबी को काफी आलोचना झेलनी पड़ी, कि उन्होंने एक दागी क्रिकेटर को बोर्ड में जगह दी है। पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने भी सलमान बट्ट के नियुक्ति की आलोचना की थी। सलमान बट्ट को 2010 में मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। इसके लिए आईसीसी ने सलमान बट पर 10 साल का प्रतिबंध भी लगाया था और उन्हें लंदन में जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी।
सलमान बट्ट नहीं होंगे मेरे पैनल का हिस्सा - वहाब रियाज
इसके तुरंत बाद वहाब रियाज ने सलमान बट्ट को सलाहकार पद से हटा दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,
सलमान बट्ट किसी भी पीसीबी पैनल का हिस्सा नहीं हैं। जहां तक मैं समझता हूं उनके पास क्रिकेट की काफी अच्छी समझ है और वो पिछले 2-3 साल से डोमेस्टिक क्रिकेट को कवर कर रहे थे। उन्हें मेरा सलाहकार इसलिए बनाया गया था, ताकि मैं उनकी राय ले सकूं। इसके आधार पर कुछ मीडिया हाउसेज और लोगों ने प्रोपेगैंडा फैलाना शुरु कर दिया। एक चीफ सेलेक्टर होने के नाते ये मैं तय करुंगा कि किसे मेरे साथ काम करना है और किसके सपोर्ट की जरूरत मुझे है। लेकिन लोगों ने भतीजावाद और यारी-दोस्ती का आरोप लगाना शुरु कर दिया और इसी वजह से मैं ये फैसला वापस ले रहा हूं। मैंने सलमान बट्ट को बता दिया है कि वो मेरी टीम में नहीं हो सकते हैं।