पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा के ऊपर तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने एक बड़ा आरोप लगाया है। वहाब रियाज के मुताबिक जब रमीज राजा चेयरमैन थे तब उन्होंने उनको तीन - चार बार मैसेज किया लेकिन उसका एक बार भी जवाब नहीं मिला। वहाब रियाज ने कहा कि रमीज राजा ने मेरे मैसेज पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी।
रमीज राजा को पीसीबी चेयरमैन पद से हटा दिया गया है। इंग्लैंड के हाथों घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 0-3 से मिली शिकस्त के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। उनकी जगह नजम सेठी को चेयरमैन नियुक्त किया गया है जो इससे पहले भी इस पद पर रह चुके हैं।
रमीज राजा से कोई भी खुश नहीं था - वहाब रियाज
रमीज राजा को हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। वहीं वहाब रियाज ने अपने एक खुलासे से सबको चौंका दिया है। पाकिस्तान के समा टीवी पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मैं एक बोर्ड मेंबर के साथ जा रहा था और उसने कहा कि वो खुश है कि रमीज भाई को हटाया जा रहा है। उनके साथ काम करने वाले लोग भी उनसे खुश नहीं थे। मैंने उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें 4-5 बार मैसेज किया और कहा कि मैं आपके मैसेज और कॉल का इंतजार कर रहा हूं लेकिन उन्होंने मुझे जवाब नहीं दिया। मैं एक वर्तमान क्रिकेटर हूं और मैंने अभी तक संन्यास नहीं लिया है।
कोई भी क्रिकेटर जो 30 साल के ऊपर हो जाता है उसे खेलने के लिए अनफिट करार दे दिया जाता है। उनका कहना था कि इससे टीम की यूनिटी और परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है। लेकिन जो टीम चुनी गई उनमें से किसने परफॉर्म किया। हमें दो से ज्यादा चांस ही नहीं मिले। इसके बाद चीफ सेलेक्टर आकर कहते हैं कि इस टीम ने आपको काफी खुशियां दी हैं। ये सब क्या है ?