वहाब रियाज ने पाकिस्तान टीम का चीफ सेलेक्टर बनाए जाने के बाद दिया बड़ा बयान

Pakistan Riaz
वहाब रियाज को बनाया गया चीफ सेलेक्टर

पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का नया चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर बनाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वहाब रियाज के मुताबिक उनके पास एक स्पष्ट सोच है और वो उसके साथ आगे बढ़ेंगे। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वो दूसरों की भी सलाह लेंगे।

वर्ल्ड कप 2023 से पाकिस्तान टीम के बाहर होने के बाद उनके यहां काफी उथल-पुथल हुई और कई बड़े फेरबदल हुए। नए कप्तान और नए हेड कोच के बाद अब नए चीफ सेलेक्टर का भी ऐलान हो गया है। पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वहाब रियाज को नए मुख्य चयनकर्ता के रूप में चुना गया है। वहाब रियाज के लिए पहली चुनौती पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया का दौरा रहेगा जहां टीम 3 टेस्ट मैच की सीरीज में हिस्सा लेगी। उसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर पाक टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

मैं बेस्ट टीम का चयन करने की कोशिश करुंगा - वहाब रियाज

वहाब रियाज ने ट्वीट करके पाकिस्तान टीम का सेलेक्टर बनाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

ये बड़ी जिम्मेदारी मिलने से मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पाकिस्तान और क्रिकेट की सेवा करने को लेकर मेरा जो जुनून है, उसमें एक स्पष्टता है। मुझे जो जरूरत पड़ेगी, मैं उसे सीखुंगा, जरूरत पड़ने पर सलाह भी लूंगा और ये सुनिश्चित करुंगा कि ऑस्ट्रेलिया टूर से अपनी बेस्ट टीम का चयन किया जाए। आप सबके दुआओं की जरूरत है।

आपको बता दें कि वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए साल 2008 में डेब्यू किया था। अपने करियर में उन्होंने 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले है और इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 237 विकेट झटके हैं। वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए तीन विश्व कप में हिस्सा लिया है और 35 विकेट अपने नाम किये हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now