पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा को लेकर एक बार फिर तीखी प्रतिक्रिया दी है। वहाब रियाज के मुताबिक जिस तरह से पीसीबी के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद रमीज राजा को अब बुरा लग रहा है, ठीक वैसे ही उन्हें भी तब बुरा लगा था जब रमीज राजा उनका फोन नहीं उठा रहे थे और ना ही मैसेज का कोई जवाब दे रहे थे।
रमीज राजा को पीसीबी चेयरमैन पद से हटा दिया गया है। इंग्लैंड के हाथों घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 0-3 से मिली शिकस्त के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। उनकी जगह नजम सेठी को चेयरमैन नियुक्त किया गया है जो इससे पहले भी इस पद पर रह चुके हैं।
वहीं वहाब रियाज ने रमीज राजा के ऊपर एक बड़ा आरोप लगाया था। वहाब रियाज के मुताबिक जब रमीज राजा चेयरमैन थे तब उन्होंने उनको तीन-चार बार मैसेज किया लेकिन उसका एक बार भी जवाब नहीं मिला। वहाब रियाज ने कहा कि रमीज राजा ने मेरे मैसेज पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी।
रमीज राजा की तरह मुझे भी काफी बुरा लगा था - वहाब रियाज
रियाज के मुताबिक उन्होंने ये बयान इसलिए दिया ताकि रमीज राजा को पता चल सके कि मुझे उस वक्त कितना बुरा लगा था जब उन्होंने मेरा कॉल नहीं उठाया था। पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
रमीज राजा ने पीसीबी चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद कहा कि एक पूर्व क्रिकेटर होने के नाते उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए था। इसी वजह से मैंने वो बयान दिए थे। मैंने उनको चार बार कॉल किया और दो या तीन बार मैसेज भी किए। उन्होंने मेरा फोन एक बार भी नहीं उठाया और ना ही मेरे मैसेज का जवाब दिया। मैं बस ये उनको एहसास दिलाना चाहता था कि जिस तरह से वो आज बुरा महसूस कर रहे हैं मुझे भी उस वक्त काफी बुरा लगा था। वो कम से कम जवाब तो दे सकते थे।