पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिस्बाह उल हक से कहा है कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वापसी करने को तैयार हूं। वहाब रियाज ने मिस्बाह उल हक से कहा है कि अगर उनकी जरुरत पड़ी तो वो टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें कि वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। तब इन दोनों खिलाड़ियों की काफी आलोचना हुई थी। कई दिग्गजों ने कहा था कि पैसे के लिए इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, क्योंकि वो दुनिया भर की टी20 लीग में खेलना चाहते हैं। हालांकि अब वहाब रियाज इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट और 3 टी20 मुकाबले खेलेगी।
ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने मुझे पुणे वॉरियर्स इंडिया से चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड नहीं होने दिया था-मुरली कार्तिक
मोहम्मद आमिर ने इस दौरे अपना नाम वापस ले लिया है क्योंकि उनकी पत्नी दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं, वहीं वहाब रियाज को 29 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।
वहाब रियाज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है-मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक ने कहा कि मैंने वहाब रियाज से बात की है और उसने कहा है कि अगर जरुरत पड़ी तो वो इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने के लिए भी उपलब्ध रहेगा। मिस्बाह उल हक ने बताया कि 29 सदस्यी टीम में 10 तेज गेंदबाज और केवल 4 स्पिनरों को क्यों शामिल किया गया। मिस्बाह के मुताबिक कोविड-19 के कारण खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थितियों के मुताबिक खुद को ढालने में काफी समय लगेगा, इसलिए ऐसा किया गया है।
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने बताया कैसे रोहित शर्मा ने उन्हें मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी
मिस्बाह उल हक ने कहा कि उम्मीद है कि 5 हफ्ते की ट्रेनिंग और प्रैक्टिस के बाद टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले गेंदबाज खुद को परिस्थितियों के हिसाब से ढाल लेंगे। इसके अलावा कोविड-19 को लेकर जो नई एसओपी जारी हुई है कि गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं करना है और विकेट के बाद सेलिब्रेशन नहीं करना है, उसके भी आदी हो जाएंगे। 3 महीने क्रिकेट नहीं खेलने के बाद गेंदबाजों का पूरी तरह से लय में आना आसान नहीं होगा।